28 मार्च को होगा विशाल भगवती जागरण
लुधियाना: 5 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
स्वार्थ, जुर्म, लालच और अन्य बुराईयों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद इसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता कि लोग अभी भी भक्ति में विश्वास रखते हैं और धार्मिक आयोजनों के लिए समय भी निकालते हैं और धन भी खर्च करते हैं। शायद यही वजह है कि पाप बढ़ने के बावजूद अभी तक यह दुनिया कायम है। जय मां वैष्णो क्लब की ओर से पहला विशाल भगवती जागरण 28 मार्च 2015 दिन शनिवार को करवाया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन न्यू सुभाष नगर में ज्वाला मंदिर के निकट 5 नंबर टावर लाईन क्षेत्र में उत्साह और धूमधाम से होगा। सुश्री शांति ठाकुर औरआरटी ठाकुर की देखरेख में हो रहे इस धार्मिक आयोजन सन्नी शाह एंड पार्टी, सन्तोष एंड पार्टी और अजय सागर एंड पार्टी सहित बहुत से कलाकार मां का गुणगान करेंगे।
लुधियाना: 5 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
स्वार्थ, जुर्म, लालच और अन्य बुराईयों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद इसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता कि लोग अभी भी भक्ति में विश्वास रखते हैं और धार्मिक आयोजनों के लिए समय भी निकालते हैं और धन भी खर्च करते हैं। शायद यही वजह है कि पाप बढ़ने के बावजूद अभी तक यह दुनिया कायम है। जय मां वैष्णो क्लब की ओर से पहला विशाल भगवती जागरण 28 मार्च 2015 दिन शनिवार को करवाया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन न्यू सुभाष नगर में ज्वाला मंदिर के निकट 5 नंबर टावर लाईन क्षेत्र में उत्साह और धूमधाम से होगा। सुश्री शांति ठाकुर औरआरटी ठाकुर की देखरेख में हो रहे इस धार्मिक आयोजन सन्नी शाह एंड पार्टी, सन्तोष एंड पार्टी और अजय सागर एंड पार्टी सहित बहुत से कलाकार मां का गुणगान करेंगे।
No comments:
Post a Comment