ज़रूरतमंद लोगों को सुविधा देने के लिए लायन्ज़ क्लब का प्रयास
लुधियाना: 19 अप्रैल 2021: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़)::
अगर बहुत से लोग लापरवाह हैं और बढ़ते हुए कोरोना के बावजूद इसकी रोकथाम को अग्रसर नहीं हैं तो बहुत से लोग इस साड़ी स्थिति को ले कर चिंतित भी हैं। ये लोग कोरोना को हराने के लिए एक साथ बहुस्तरीय लड़ाई लड़ रहे हैं। इनका मकसद जहां कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की चेतना जगाना है वहीं उन जरूतमंद लोगों तक कोरोना रोकथाम की वैक्सीनेशन पहुंचाना भी है वजह से इसे नहीं लगवा पा रहे हैं। गौरतलब है सरकारी अस्पतालों को मध्यवर्गीय लोग भी सकारत्मक ढंग और प्राइवेट अस्पतालों में एक बार वेक्सिनेशन प्रति व्यक्ति कम ढाई रूपये लगते हैं। छोटी छोटी समस्याओं को देखते हुए बहुत से समाजिक संगठन टीकाकरण निःशुल्क कैंप लगवा रहे हैं। इन्हीं में से एक है लायन्ज़ क्लब।
अफवाहों की धुंध को चीरते हुए लायन्ज़ क्लब ने लुधियाना के लायन्ज़ भवन में कोविड वेक्सिनेशन लगाने का निशुल्क कैंप आयोजित किया। इंजेक्शन लगवाने आये लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्लब सदस्य और वरिष्ठ पदधिकारी आखिर तक मौजूद रहे।
लायनज़ क्लब इंटरनेशनल के उदेश्यों को ध्यान में हुए शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित लायनज़ भवन के परिसर में यह कैंप डा पी के वर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ। इस मौके पर आधार कार्ड चैक कर के ४५ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वेक्सिनेशन इंजेक्शन लगाया गया। कोवेक्सिन 182 लोगों को पहली 18 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। इस अवसर पर लायन एस के सूद प्रोजेक्ट चेयरमैन के तौर पर और और लायन सुशील गुप्ता सह चेयरमैन के तौर पर अपना योगदान दिया।
लायन एस पी शर्मा ने क्लब की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि लायन्ज़ क्लब के लोग हमेशां समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं। कोविड के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन हमारा कर्तव्य भी था।
लायन सुंदर, लायन निकेश गर्ग, लायन जी एस कालड़ा, लायन दवेंद्र गुप्ता और अन्य लोग सक्रिय रहे कैंप बनाते रहे। दूसरी खुराक का कैंप 30 मई को लगाया जायेगा।
इस कैंप में 84 वर्षीय वृद्धा आशा रानी का जोश और उत्साह देखने वाला था। इस तरह अन्य लोग भी बहुत उत्साहित रहे। लायन हर गोपाल ने आये हुए आभार भी व्यक्त किया।