Monday 19 April 2021

कोविड की रोकथाम के लिए निःशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन

ज़रूरतमंद लोगों को सुविधा देने के लिए लायन्ज़ क्लब का प्रयास 


लुधियाना
: 19 अप्रैल 2021: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़)::

अगर बहुत से लोग लापरवाह हैं और बढ़ते हुए कोरोना के बावजूद इसकी रोकथाम को अग्रसर नहीं हैं तो बहुत से लोग इस साड़ी स्थिति को ले कर चिंतित भी हैं। ये लोग कोरोना को हराने के लिए एक साथ बहुस्तरीय लड़ाई लड़  रहे हैं। इनका मकसद जहां कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की चेतना जगाना है वहीं उन जरूतमंद लोगों तक कोरोना रोकथाम की वैक्सीनेशन  पहुंचाना भी है  वजह से इसे नहीं लगवा पा रहे हैं।  गौरतलब है सरकारी अस्पतालों को  मध्यवर्गीय लोग भी सकारत्मक ढंग  और प्राइवेट अस्पतालों में एक बार वेक्सिनेशन प्रति व्यक्ति कम ढाई  रूपये लगते हैं।  छोटी छोटी समस्याओं को देखते हुए बहुत से समाजिक संगठन  टीकाकरण  निःशुल्क कैंप लगवा रहे हैं। इन्हीं में से एक है लायन्ज़ क्लब। 

अफवाहों की धुंध को चीरते हुए लायन्ज़ क्लब ने लुधियाना के लायन्ज़ भवन में कोविड वेक्सिनेशन लगाने का निशुल्क कैंप आयोजित किया। इंजेक्शन लगवाने आये लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्लब  सदस्य और वरिष्ठ पदधिकारी आखिर तक मौजूद रहे। 

लायनज़ क्लब इंटरनेशनल के उदेश्यों को ध्यान में  हुए शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित लायनज़ भवन के परिसर में यह कैंप डा पी के वर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ। इस मौके पर आधार कार्ड चैक कर के ४५ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वेक्सिनेशन  इंजेक्शन लगाया गया। कोवेक्सिन 182 लोगों को पहली  18 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। इस अवसर पर लायन एस के सूद प्रोजेक्ट चेयरमैन के तौर पर और और लायन सुशील गुप्ता सह चेयरमैन के तौर पर अपना योगदान दिया। 

लायन एस पी शर्मा ने क्लब की उपलब्धियों  के बारे में बताते हुए कहा कि  लायन्ज़ क्लब के लोग हमेशां समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं। कोविड के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन हमारा कर्तव्य भी था। 

लायन सुंदर, लायन निकेश गर्ग, लायन जी एस कालड़ा, लायन दवेंद्र गुप्ता और अन्य लोग सक्रिय रहे कैंप  बनाते रहे। दूसरी खुराक का कैंप 30 मई को लगाया जायेगा। 

इस कैंप में 84 वर्षीय वृद्धा आशा रानी का जोश और उत्साह देखने वाला था। इस तरह अन्य लोग भी बहुत उत्साहित रहे। लायन हर गोपाल ने आये हुए आभार भी व्यक्त किया। 

Monday 5 April 2021

होला मोहल्ला पर जीवन नगर में हुए विशेष आयोजन

सतगुरु दलीप सिंह ने बताया समाज को मज़बूत बनाने का गुर 

*सतगुरु दलीप सिंह जी ने स्त्रियों को महान समागम का संचालन करने का दायित्व संभाला  

*होले महल्ले के दौरान किया नया ऐलान 

*बहू-बेटियों को समाज में आगे बढ़ाने से उनका हौंसला एवं आत्मसम्मान बढ़ता है

*दूसरे दिन भी नामधारी होला-महल्ला का समागम आस्था की भावना से हुआ 

*सेवा, प्रभु भक्ति एवं नई परम्पराओं का सबूत देता हुआ 

लुधियाना: 3 अप्रैल 2021: (*गुरमीत सिंह सग्गू//आराधना टाईम्ज़)::

गुरद्वारा श्री जीवन नगर में चल रहा  प्रोग्राम वर्तमान नामधारी प्रमुख सतगुरु दलीप सिंह जी की अगुवाई में पूरे उत्साह, श्रद्धा एवं प्रेम भक्ति से सराबोर रहा । यह प्रोग्राम बहुत ही नियमबद्ध  एवं अनुशासित तरीके से मनाया जा रहा है।  इस दौरान सतगुरु दलीप सिंह जी की आज्ञानुसार सारे समागम का प्रबंधन विशेष रूप से नामधारी महिलाओं ने संभाला। समागम में शामिल हो प्रत्येक कार्यभार संभाला और सतगुरु जी द्वारा दिए अधिकारों को अपना धन्य भाग समझा। आज फिर से इस समागम के दौरान नाम-सिमरन, कवि दरबार, कथा-कीर्तन तथा गुरुवाणी के पाठों का प्रवाह चला।

यह प्रोग्राम आज "आसा की वार" से शुरू हुआ तथा सतगुरु दलीप सिंह जी ने (लाइव कॉन्फ्रेंस) द्वारा अपने  कल्याणकारी संदेश द्वारा बताया कि गुरुवाणी में लिखा है, "दुख रोग संताप उतरै सुनी सच्ची बानी" अतः आप जी ने बताया कि गुरुवाणी पढ़ने से एक नहीं अनेक लाभ हैं, आपने  गुरुवाणी पढ़ने, सुनने एवं मानने के लाभों से परिचय करवाया।  

इस समागम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस महान समागम की जिम्मेवारी नामधारी महिलाओं को देकर  महिलाओं के सम्मान में एक और क्रन्तिकारी पहल की। आप जी ने बताया कि मैंने स्त्रियों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए, इस समागम का प्रबंधन महिलाओं को सौंपा है ताकि उनमें काम करने का उत्साह और आत्मविश्वास  बढ़े कि वे किसी भी काम में पीछे नहीं हैं।  

आप जी ने बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पढ़ाने तथा गरीबों की मदद करने की प्रेरणा दी। आप ने कहा कि हमें फिजूलखर्ची और महंगे लंगर लगाने छोड़कर जरूरतमंद लड़कियों को पढ़ाने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। आप स्त्रियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यत्नशील हैं।                                   

आज होले महल्ले के दूसरे दिन सुबह अमृत वेले  आसा की वार के कीर्तन में सारी संगत ने रागी सिंघों के साथ मिलकर गुरुवाणी गायन किया । इस अवसर पर सतगुरु गोबिंद सिंह जी के फौजी सिक्खों अर्थात गतके की टीम ने ने वीर रस का प्रतीक गतके के जौहर दिखाकर सब को निहाल किया। इसके साथ ही पंथ के महान जत्थेदारों, जत्थेदार जोगिन्दर सिंह मुक्ता जी ने साथ में होले महल्ले से संबंधित वीर रस से ओत-प्रोत  शबद गायन किया; "सुरा सो पहचानिए जो लरै दीन के हेत"  इस अवसर पर जसपाल सिंह, प्रधान सुखदेव सिंह, रघबीर सिंह सग्गू, अजीत सिंह, सूबा बलजीत सिंह, मोहन सिंह झब्बर, अंग्रेज सिंह, नरिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, गुरभेज सिंह, मुख्तयार सिंह, बीबी दलजीत कौर, सतनाम कौर, जसवीर कौर, मंजीत कौर,कुलदीप कौर, जसविंदर कौर, मंजीत कौर, राजपाल कौर, भूपिंदर कौर, संदीप कौर, भगवंत कौर, गुरवंत कौर, हरप्रीत कौर, रंजित कौर, बलविंदर कौर के अलावा विशाल संगत हाजिर हुई । गुरु का लंगर सुनियोजित तरीके से चलता रहा। 

*गुरमीत सिंह सग्गू नामधारी समाज में परिवार सहित सक्रिय रहने वाले सज्जन पुरुष हैं।