मास्टर सलीम, लखविन्द्र वडाली और जौनी सूफी भी करेंगे आध्यात्मिक गायन
लुधियाना: 27 मार्च 2016: (आराधना टाइम्ज़ ब्यूरो);
विवादों, आरोपों और साज़िशों के बावजूद बंटी बाबा अपनी मस्त चाल चलते हुए अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। विरोधियों की लाख कोशिशों के बावजूद न तो बंटी बाबा के चाहने वालों की संख्या कम हुयी और न ही उनके दरबार में पहुँचने वालों की भीड़। श्रीप्रेम धाम में प्रेम के संदेश का प्रचार जारी है। श्री प्रेम धाम की तरफ से 21 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा मे चांदी के रथ पर विराजमान दाता सरकार देंगे भक्तों को दर्शन
श्री प्रेम धाम में सर्वधर्म प्रचारक श्री बंटी बाबा जी के सान्ध्यि में 21 से 23 अप्रैल तक होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेले के उपलक्ष्य मे 21 अप्रैल वीरवार को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा मे चांदी के रथ पर विराजमान होकर दाता सरकार भक्तों को दर्शन देगे । रथयात्रा 21 अप्रैल को दोपहर 1 बजे दरेसी मैदान से आरम्भ होकर, वेद मंदिर चौंक, शिवपुरी रोड, टूटीयां वाला मंदिर, शिवपुरी चौंक, नैशनल हाइवे के रास्ते देर काकोवाल रोड स्थित श्री प्रेम धाम के प्रांगण में महाआरती के साथ संपन होगी। उपरोक्त जानकारी श्री प्रेम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिन्द्र गुप्ता ने रविवार को श्री प्रेम धाम परिसर में सर्वधर्मप्रचारक श्री बंटी बाबा जी की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। रथयात्रा की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि रथयात्रा मार्ग पर भक्त सैंकड़ो स्थलों पर ढोल-नगाढ़ो के साथ रंगोली बिछाकर अपने ईष्टदेव दाता सरकार का स्वागत कर भोग अर्पित कर संगत में वितरित करेंगे। 22 व 23 अप्रैल को सायंकालीन संकीर्तन सभा में विश्व प्रसिद्घ गायक मास्टर सलीम, लखविन्द्र वडाली, जौनी सूफी और अमरेन्द्र सिंह क्रमवार भजन संकीर्तन से श्रद्घालुओं को भाव विभोर करेंगे। वहीं देश भर सं संत व महापुरुष मेले में शामिल होकर भक्तों को आर्शीवचनों के माध्यम से आर्शीवाद देकर मेले की शोभा को बढ़ाएंगे। इस अवसर पर गोपाला बाबा,सुदेश गोयल,रवि गोयल,विनोद गोयल,अशोक भारती, मनमोहन मित्तल,,ललित गोयल,अशोक जिंदल, अमित गुप्ता,लवली भोड़ा,अश्वनी शर्मा,धीरज जैन,अंकित जैन,विक्की शर्मा,अमित नागपाल, अमृत सिंह,अशोक कुमार,सुमित वर्मा,बॉबी जगोता,शिवम खन्ना,जस्सी,सनी,रवि कुमार,शिंदा,साहिल वर्मा,गौरव गोगना,जीवन कुमार,राकेश कुमार ,सुधीर कुमार,लितेश महाजन,बॉबी बहल,अनिल गोयल,सतनाम सिंह,साहिल कुमार,कपिल गोयल,ललित गोयल भी मौजूद थे।