हमसे जुड़िए

आराधना टाईम्ज़ के इस विशेष मंच पर आपका स्वागत है 


"आराधना टाईम्ज़"  आपका अपना ही मंच है।
अध्यात्म की दुनिया से जुडी हर कवरेज के लिए पूरी तरह समर्पित विशेष मंच। आप इलाके के मन्दिर या अन्य सभी धर्मस्थलों के हर कार्यक्रम की जानकारी हमें भेज सकते हैं। अगर आपके पास विशेष साधकों की साधना के सम्बन्ध में विशेष जानकारी हो तो उसे प्रकाशित कर के हमें प्रसन्नता होगी। यदि आप योग साधना, संगीत साधना, मैडिटेशन के लिए कोई विशेष शिविर या कक्षा चला रहे हैं तो भी इसका विवरण भेजिए। याद आप अपने आयोजन की विशेष वीडियो कवरेज करवाना चाहते हैं तो भी आप सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आप सिद्धियों की अनुभूति कर चुके हैं या सिद्ध व्यक्तियों से मिल चुके हैं तो भी आपके विवरण की हमें इंतज़ार है। यदि आप किसी विशेष तीर्थ की यात्रा सशुल्क या निःशुल्क करवाते हैं तो भी हमें आपकी सफलता के लिए प्रयास करके ख़ुशी होगी। आप विशेष साधना या मंत्र विशेष जानकारी भी ले सकते हैं। 

सम्पर्क कीजिए: ईमेलaradhanatimesmedia@gmail.com   

वटसैप +91 98882 72045 

यदि आप अध्यात्म से जुड़े आयोजनों और स्थलों की विशेष कवरेज के लिए रूचि रखते हैं तो आज ही अपना बायोडाटा भेजिए।  आप हमारे विशेष कवरेज नेटवर्क में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त कर सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment