Thursday 11 March 2021

योगी आदित्यनाथ ने की महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा

 गोरखनाथ मंदिर और पीतेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया 


गोरखपुर
(यूपी): 11 मार्च 2021: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में धर्मकर्म  सरगर्मियों  तेज़ी है। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज देश और दुनिया के अन्य भागों की तरह यूपी में भी मेले जैसा माहौल रहा। हर तरफ रौनक नज़र आती रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखनाथ मंदिर और पीतेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस अवसर मौजूद लोगों के साथ साथ पूजा पाठ में आस्था रखने वाले कई लोग मौजूद रहे। 

प्रबंधकों के साथ साथ आम जनता को भी मुख्यमंत्री की इंतज़ार जारी थी। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर में पीपीगंज स्थित बापू पीजी कॉलेज मैदान में उतरा। उसके बाद वहां से मुख्यमंत्री पीतेश्वर नाथ मंदिर गए और जलाभिषेक तथा पूजा की। इससे माहौल  धार्मिक सा बन गया। 

मुख्यमंत्री ने पीतेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में हो रहे कक्षों के निर्माण कार्य का जायज़ा भी लिया। इससे मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ गया। परिसर में मौजूद आम लोग भी बहुत ही खुश दिखे। 

शिवरात्रि के पावन त्यौहार पर अपनी इस मंदिर फेरी के अवसर पर मुख्यमंत्री करीब 200 स्थानीय लोगों से मिले और उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी। उसके बाद वह रुद्राभिषेक करने के लिए गोरखनाथ मंदिर रवाना हो गए। रुद्राभिषेक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठ के महंत हैं और वह हर साल महाशिवरात्रि पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा और रुद्राभिषेक करते हैं।

गुरु गोरखनाथ को नाथ संप्रदाय में भगवान शिव का अवतार माना जाता है और इस संप्रदाय के लिए महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद महत्वपूर्ण है। 

आप भी अपने इलाके से धर्मकर्म और समाजसेवा से सबंधित खबरें, तस्वीरें, रिपोर्टें और वीडिओज़ भी  प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं। आप किसी विशेष आयोजन की विशेष कवरेज के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस ऑनलाइन पत्रिका आराधना टाईम्ज़ से जुड़ने के इच्छुक भी सम्पर्क करें। 

ईमेल का पता है: aradhanatimesmedia@gmail.com


ज़ीरकपुर बलटाना मार्किट में लगा रक्तदान शिविर

    2 रक्तदानियों ने किया रक्तदान   


जीरकपुर
11 मार्च 2021: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

ज़ीरकपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खूनदान का कैंप लगा कर इस त्यौहार को बहुत ही मानवीय अंदाज़ में मनाया गया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर यह एक अनूठा प्रयास था इस त्यौहार को मनाने का। गौरतलब है कि अस्पतालों में आयी रक्त की कमी गंभीर होती जा रही है। इसे पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने आज वीरवार को बलटाना मार्किट में एक खूनदान कैंप लगाया गया। अपना वैष्णो ढाबा रामलीला ग्राउंड के पास ब्लड डोनेशन कैंप में खूनदानियों ने बहुत ही उत्साह से खूनदान दिया। 

उल्लेखनीय है कि यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली व अपना वैष्णो ढाबा के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस मौके पर 62 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक सोहाना मोहाली की टीम ने डॉ रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। 

 इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। थैलीसीमिया जैसी कई गंभीर बीमारियां इसी तरह की होती हैं। 

गौरतलब है कि इस रक्तदान शिविर में आये हुए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार यादव, रमेश सक्सेना, कृष्णा सक्सेना, हेम चंद गुप्ता, विवेक पसरीचा, शालिनी, शिवानी ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।