Showing posts with label Zirakpur. Show all posts
Showing posts with label Zirakpur. Show all posts

Thursday, 11 March 2021

ज़ीरकपुर बलटाना मार्किट में लगा रक्तदान शिविर

    2 रक्तदानियों ने किया रक्तदान   


जीरकपुर
11 मार्च 2021: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

ज़ीरकपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खूनदान का कैंप लगा कर इस त्यौहार को बहुत ही मानवीय अंदाज़ में मनाया गया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर यह एक अनूठा प्रयास था इस त्यौहार को मनाने का। गौरतलब है कि अस्पतालों में आयी रक्त की कमी गंभीर होती जा रही है। इसे पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने आज वीरवार को बलटाना मार्किट में एक खूनदान कैंप लगाया गया। अपना वैष्णो ढाबा रामलीला ग्राउंड के पास ब्लड डोनेशन कैंप में खूनदानियों ने बहुत ही उत्साह से खूनदान दिया। 

उल्लेखनीय है कि यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली व अपना वैष्णो ढाबा के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस मौके पर 62 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक सोहाना मोहाली की टीम ने डॉ रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। 

 इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। थैलीसीमिया जैसी कई गंभीर बीमारियां इसी तरह की होती हैं। 

गौरतलब है कि इस रक्तदान शिविर में आये हुए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार यादव, रमेश सक्सेना, कृष्णा सक्सेना, हेम चंद गुप्ता, विवेक पसरीचा, शालिनी, शिवानी ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।