Wednesday 29 June 2022

1 जुलाई को लुधियाना में विशाल रथयात्रा

  30 जून को विशेष तैयारी बैठक वीबी बिल्डर्स में 


लुधियाना: 29 जून 2022: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

लगातार कई दशकों से लोकप्रिय होती आ रही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां फिर से ज़ोरों पर हैं। इस बार विशाल रथ यात्रा पहली जुलाई को सांय चार बजे आरम्भ होगी। इस संबंध में तयारी कमेटी की मीटिंग में सभी आस्थावान भक्तों और मीडिया कर्मियों को विशेष तौर पर बुलाया गया है। धर्मकर्म की कवरेज से जुड़े पत्रकार विशेष तौर पर सादर आमंत्रित हैं। यह विशेष मीटिंग 30 जून दिन वीरवार को वीबी बिल्डर्स में होगी। फवारा चौंक के निकट स्थित इस जगह पर होने वाली मीटिंग में रथयात्रा से संबंधित विचार विमर्श होगा और आवश्यक फैसलों के साथ साथ अन्य बातें भी विचारणीय रहेंगी। 

यहां सभी को फिर दे याद दिलाना आवश्यक लगता है कि इस्कॉन व भगवान जगन्नाथ कमेटी के तत्वाधान में 1 जुलाई दिन शुक्रवार को श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल से 4 बजे विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य उत्सव को लेकर इस्कॉन व भगवान जगन्नाथ कमेटी की एक विशेष मीटिंग फव्वारा चौक नजदीक वीबी बिल्डर्स में दोपहर 1 बजे होगी। मीटिंग पश्चात लंच होगा। छप्पन भोग विशेष रुप से आने वाले भक्तों को मिलेगा। कृपा सभी मीडिया कर्मी सादर आमंत्रित है। यह निवेदन जगन्नाथ सेवक संजीव सूद बांका ने विशेष तौर पर किया है। 

Wednesday 22 June 2022

नारी भोग की वस्तु नहीं योग का अवतार है-दिव्य ज्योति जागृति संस्थान

 22nd June 2022 at 3:02 PM

 कैलाश नगर आश्रम में हुआ महिलाओं के लिए विशेष योग आयोजन  


लुधियाना
: 22 जून 2022: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

योग की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे ट्रेंड और माहौल में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने एक विशेष शिविर आयोजित किया जिसमें महिलाओं के लिए योग के गहरे गुर सिखाए गए। 

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के सामाजिक प्रकल्प संतुलन के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कैलाश नगर आश्रम में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे भुजंगासन, नौकासन, तितली आसन, गौमुख आसन, वृक्ष आसन, धनुरासन, वीरभद्र आसन एवं अनुलोम विलोम, कपाल भाती, नाड़ी शोधन आदि प्राणायाम करवाए गये और इन सभी आसनों एवं प्राणयाम के विभिन्न लाभों के बारे में बताया |

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए साध्वी वीरेशा भारती जी ने बताया कि प्राचीन भारतीय ज्ञान में योग बहुत अधिक महत्व रखता है । यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का एक उत्तम साधन है बल्कि मनुष्यों को मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर कारगर पद्धति को  प्रदान करता है । योग की उत्पत्ति ऋषि पतंजलि द्वारा दिए गए “पतंजलि योग सूत्र " से हुई है । योग , जैसा कि नाम से ही समझ आ जाता है की एक ऐसी पद्धिति है जिससे शरीर , मन , और आत्मा में समरसता की स्थापना की जा सके । यह न केवल शरीर को स्वस्थ , लचीला और विषाणुओ के विरुद्ध प्रतिरक्षा प्रदान करता है , बल्कि हमारे मन को भी एकाग्रता एंव तदनुसार कार्य करने के लिए भी मार्गदर्शन करता है । 

साध्वी जी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि शिव संहिता में मुख्यतः 84 प्रकार के  योगासनों का वर्णन हैं जिन्हें हर वर्ग का व्यक्ति कर सकता है | प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक एंव मानसिक स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए हर रोज योग करना चाहिए |

Friday 3 June 2022

विश्वास फाउंडेशन के कैंप में किया 78 युवाओं ने रक्तदान

3rd June  2022 at  4:27 PM

 गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक सेक्टर 26 पंचकूला में हुआ विशेष आयोजन 

पंचकूला: 3 जून 2022: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):: 

गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक सेक्टर 26,  व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर कॉलेज के हॉल में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 26 के ब्रांच मैनेजर श्री वेंकटेश ने भी सहयोग किया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल ने भी रक्तदताओं का हौंसला बढ़ाया व रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में भारी मात्रा में रक्त की कमी चल रही है इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने में कॉलेज के छात्र बढ़ चढ़ कर आगे आए।    

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागहरियाणा के महानिदेशक श्री रमेश चंद्र बिधान (आईएएस) व कॉलेज के प्रिंसिपल दलजीत जी के करकमलों द्वारा रक्तदताओं को बैज लगाकर किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 78 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। डॉक्टरों द्वारा को किन्ही कारणों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। शिविर को सफल बनाने में कॉलेज के स्टाफ ने खूब प्रयास किया।

श्री रमेश चंद्र बिधान ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आतीबल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

कॉलेज के प्रिंसिपल दलजीत जी ने बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैंजो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान हैजिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी क्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर गंभीर सिंह व विश्वास फाउंडेशन से मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।


Wednesday 1 June 2022

हमें आपकी इंतज़ार है

 कृपया दिव्य लोक के जिज्ञासुयों की तलाश आसान कीजिए  


सारा जहां तुम्हारा
: 01 जून 2022: (आराधना  टाईम्ज़ डेस्क टीम)::

विज्ञान तरक्की कर रहा है। नई से नई तकनीक हर तरह का सुख सुविधा प्रदान करने के सक्षम होती जा रही है लेकिन इस सब के बावजूद मानव के जीवन में आनन्द खोता चला जाता रहा है। उसके जीवन में सुख, चैन, सकून दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है। 

आप अध्यात्म के जिस मार्ग पर हैं उस पर चल कर आज भी अभूत सी संभावनाएं हैं। उस राह पर सच्चा अलौकिक आनंद मिल सकता है लेकिन इस मार्ग पर भी बहुत से लोग है  जिनमें सच्चे लोगों की पहचान करना नामुमकिन नहीं तो मुश्किल ज़रूर है। ऐसे में आप हमें सहयोग दे सकते हैं। हम सभी अच्छे लोगों को आम जनता के सामने लाने के लिए प्रयासशील हैं।  

हमें बहुत ही ख़ुशी होगी यदि आप अपने सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण, तस्वीरें, आपने आगामी आयोजनों के कार्यक्रम और ज़िंदगी व मृत्यु के सम्बन्ध में अपने विचार भेजने//भिजवाने का कष्ट कर सकें। हम उन्हें अपने इस लोकप्रिय मीडिया में निशुल्क प्रकाशित करेंगे। इसके साथ ही आपके शिविर आयोजित करने करवाने में भी आपके सहयोगी बनेंगे। इसके साथ ही आपसे वीडियो भेंट रिकार्ड करने का प्रस्ताव भी अपनी संचालन समिति की बैठक में रखेंगे। कृपया अपना मोब्बईल नंबर//वटसप नंबर और इमेल इत्यादि भी अवश्य भेजें। --कार्तिका सिंह 

Karthika Singh 

Aradhana Times Media Group 

Email: medialink32@gmail.com

            punjabscreen@gmail.com

WhatsApp:

+919915322407

+919888272045