Thursday 27 August 2015

गोविन्द गौ धाम में होगा फूल बंगला उत्सव

 40 फुट ऊंची मटकी फोड़ने की प्रेक्टिस जारी 
लुधियाना: 26 अगस्त 2015:  (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो): 
हंबड़ा रोड पर वृन्दावन की झलक देता गोविन्द गौ धाम अपना अलग स्थान बना चूका है। यहाँ अक्सर विशेष आयोजन होते रहते हैं। अब तैयारी है फूल बंगला उत्स्व की। इस आयोजन के लिए कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी के चेयरमैन वरिंदर गुप्ता राजू ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म पापियों का नाश करने एवं भक्तों का उद्धार करने के लिए हुआ है। जन्माष्टमी का पर्व सनातन धर्म का आधार है। इस उत्सव में गाय एवं गोविंद की सेवा करने का अवसर मिलता है। सुंदर दास धमीजा, अशोक धवन, सतीश गुप्ता, मनोहर वर्मा, मोहन परूथी, राज गोयल, प्रमोद दीवान, सुभाष जिंदल, पं. राज कुमार शर्मा, अश्विनी ग्रोवर, डा. कृष्ण मुरारी गुप्ता, बसंत कुमार, हरमेश अरोड़ा, समाज सेवक राज वर्मा, विनोद गुप्ता, बिट्टू गुंबर तथा राजेश जैन बाबी ने कहा कि गो¨वद गौधाम में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दही हांडी फोड़ने की विशेष टीम तैयार की जा रही है, जो निरंतर अभ्यास कर 40 फुट ऊंची मटकी फोड़कर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का अवलोकन करवाएंगी। संजीव सूद बांका, डा. बी.आर. कपूर, डा. बलराज वर्मा, राजी वर्मा, वरिंदर शर्मा बॉबी ने कहा कि कृष्ण लीलाओं के माध्यम से जीव को भगवान की भक्ति से जुड़ने का अवसर मिलता है। श्रमण जैन स्वीटस के विपिन जैन व मानिक जैन ने कहा कि जन्माष्टमी पर लगने वाले छप्पन भोग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुल मिलकर इस बार भी कार्यक्रम यादगारी होगा। 

शिव तांडव व कृष्ण लीला से जमेगा जगराओं में रंग


वृंदावन से जगराओं आएंगे शिव व कृष्ण लीला के कलाकार
जगराओं: 26 अगस्त 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
मौसम में बदलाव का सुखद संदेश देता फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चूका है। इस सीज़न में होगा धार्मिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन। इसी सिलसिले में श्री कृष्णा क्लब पुरानी दाना मंडी जगराओं की ओर से मां भगवती का विशाल 12वां जागरण 29 अगस्त शनिवार को पुरानी दाना मंडी में करवाया जा रहा है। इस संबंधी क्लब सदस्यों ने एक बैठक मंगलवार को बुलाई जिसमें उन्होंने बताया कि जागरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्लब के चेयरमैन अविनाश मित्तल व प्रधान रॉकी गोयल ने बताया कि जागरण की पवित्र ज्योति मां चिंतपूर्णी जी के दरबार से लाई   जा रही है। उन्होंने बताया कि पवित्र ज्योति के साथ शोभायात्र शनिवार को शाम 5 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर पंडाल तक जाएगी और ज्योति उठाने की रस्म अकाली नेता करणजीत सोनी गालिब निभाएंगे। इस वर्ष ज्योति की रस्म के उपरान्त विशेष तौर पर शिव तांडव व कृष्ण लीला भी करवाई जाएगी, जिसके लिए कलाकार वृंदावन से जगराओं आएंगे। प्रधान रोहित गोयल मुताबिक गौतम जांलधरी टी. सीरीज वाले, रेखा शर्मा एंड पार्टी जालंधर वाले, पंकज धवन एंड पार्टी दिल्ली वाले और जतिन्द्र कत्याल मां भगवती का गुणगान करेंगे। जागरण के दौरान प्रसाद की सेवा ललित गोयल लाली व राजन गोयल लुधियाना वालों की ओर से निभाई जाएगी। इस दौरान क्लब सदस्यों की ओर से सारी रात आई हुई संगत के लिए भण्डारा भी चलाया जाएगा।

इस संबंधी निमत्रण पत्र सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक भारत भूषण आशू, एसएसपी देहात रवचरण सिंह बराड़, विधायक एस.आर. कलेर, कार्यसाधक अधिकारी दविन्द्र तूर को दिया। इस अवसर पर सुनील कुमार, गौरव सिंगला, रमन बजाज, पंकज सिंगला, गौरव जैतका, विपन गर्ग, नवीन सिंगला, पंकज गर्ग, मनीष सिंगला, नरेश शर्मा, मोहित जैन, राजू नरूला, गोपी शर्मा, सचिन जगोता, मनोज गर्ग, अंकुर बांसल, अजय गोयल, कपिल गोयल आदि मौजूद रहे। 

राखी को प्रतीक बना कर दिया पवित्र जीवन का संदेश

ब्रह्मकुमारीज़ आश्रम ने बताई भगवान के सत्यस्वरूप दर्शन की तकनीकें 
लुधियाना: 26 अगस्त 2015: (रेक्टर कथूरिया//आराधना टाईम्ज़): 
आज की शाम उन सभी के लिए एक नया संदेश लेकर आई थी जो अपने व्यस्त जीवन में से कुछ पल का थोड़ा सा समय निकाल कर लुधियाना के निकट गाँव झांडे में आये थे। स्थान था ब्रह्मकुमारीज़ आश्रम और आयोजन था राखी का। राखी के ज़रिये मकसद था आज के इंसान को कामुकता, लोभ, मोह, अहंकार और क्रोध जैसे शक्तिशाली पाश से मुक्त कर उसे पवित्र और स्वतंत्रत जीवन का बोध कराना। उस पवित्रता का बोध जो आज के कामुकता भरे माहौल में किसी गए गुज़रे ज़माने की बात हुयी महसूस होती है।  उस स्वतंत्रता का बोध जो आज के इन्सान ने क्रोध और लोभ मोह अहंकार जैसे बंधनों के प्रभाव में आ कर खो दी है। 
जैसे आज के युग में बेचैन हुए मानव को कुछ शांति और स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए कई बाबाओं ने दुकानें खोल राखी हैं वैसा यहाँ कुछ भी नहीं था। न गोलक न फ़न्ड्ज़ एकत्र करने की टेबल और न ही कोई डिमांड। मुझे  कुछ ज़रूर माँगा जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर एक जानी पहचानी आवाज़ ने मुझे चौका दिया। कभी सक्रिय पत्रकार रह चुकी लेकिन आजकल मेडिटेशन के आनंद सागर में डुबकियां लगा रही मीनू गिल्होत्रा की आवाज़ सुन कर पाँव न चाहते हुए भी रुक गए।  मुझे लगा अब ज़रूर फंड माँगा जायेगा लेकिन उसके हाथों में मिठाई के प्रसाद की डिब्बियां थी और उसके सहयोगी के हाथों में पुस्तकों का एक सेट। उसने पैसे की कोई बात नहीं की।  मुझे लगा कोई डोनेशन बॉक्स आसपास रखा होगा। मैं पानी पीने के बहाने से फिर अंदर के कमरों में गया लेकिन वहां भी कुछ नहीं था। आखिर पूछा इन किताबों की कीमत? जवाब मिला इन्हें पढ़ो और जीवन में उतारो। 
करीब एक घंटे के इस सेमिनार में जब प्रवचन हुए तो उनमें मिठास भरे शब्दों में कुछ ऐसी हकीकतें बताई गयी जो वसभी के मन और दिमाग की हालत से जुडी हुईं थीं। लोगों ने इन प्रवचनों को बहुत ही स्नेह और उत्सुकता से सुना। परमात्मा कौन है, कहाँ रहता है, उसकी क्या पहचान है, उससे कैसे मिला जा सकता है। ऐसी बहुत सी बातें बहुत सादगी से समझायी गयीं। मुझे याद आये बहुत से नाम और बहुत से चेहरे जो जेल में सड़ने को मजबूर हुए या फिर मौत के मुँह में धकेल दिए गए क्यूंकि वे वे केवल दो चार पल के लिए क्रोध के पाश से वशीभूत हो कर कुछ ऐसा कर बैठे थे जिसके बारे में उन्होंने खुद कहा कि पता नहीं गुस्से में क्या हो गया था। धर्म के नाम पर होते दंगे फसाद और न जाने कितना ही कुछ दिमाग में बिजली जैसी तेज़ी से कौं ध गया। 
प्रवचन के बाद बहुत सी और बातें भी हुईं और बहुत सी बातों के लिए उन्होंने निकट भविष्य का वक़्त भी दिया उनकी चर्चा किसी अलग पोस्ट में जल्द होगी आज बात केवल राखी की।  पावन पवित्र संदेश का मकसद था कि केवल एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरा जीवन कैसे पाँचों खतरनाक विकारों को अपने नियंत्रण मैं रख कर गुज़ारना है?इस संदेश के आज के गवाह बने पंजाब योजना समिति के चेयरमैन प्रोफेसर राजिंदर भंडारी, डिप्टी मेयर प्रवीण बांसल,टैक्सेशन एडवोकेट जतिंदर खुराना, BSNL के जनरल मैनेजर विनय अग्रवाल, भाजपा यूथ विंग के प्रधान अमित गोसाईं,हीरो साईकल के वाईस चेयरमैन इस के राये, PSPCL के डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रदीप गुप्ता,पूर्व सीएमओ-डाक्टर सुभाष बत्ता, MLA-दर्शन  शिवालिक और वरिष्ठ   सहित बहुत से लोग  मौजूद रहे। कुल मिलकर यह एक सफल आयोजन था।
राखी को प्रतीक बना कर दिया पवित्र जीवन का संदेश