Thursday 27 August 2015

शिव तांडव व कृष्ण लीला से जमेगा जगराओं में रंग


वृंदावन से जगराओं आएंगे शिव व कृष्ण लीला के कलाकार
जगराओं: 26 अगस्त 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
मौसम में बदलाव का सुखद संदेश देता फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चूका है। इस सीज़न में होगा धार्मिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन। इसी सिलसिले में श्री कृष्णा क्लब पुरानी दाना मंडी जगराओं की ओर से मां भगवती का विशाल 12वां जागरण 29 अगस्त शनिवार को पुरानी दाना मंडी में करवाया जा रहा है। इस संबंधी क्लब सदस्यों ने एक बैठक मंगलवार को बुलाई जिसमें उन्होंने बताया कि जागरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्लब के चेयरमैन अविनाश मित्तल व प्रधान रॉकी गोयल ने बताया कि जागरण की पवित्र ज्योति मां चिंतपूर्णी जी के दरबार से लाई   जा रही है। उन्होंने बताया कि पवित्र ज्योति के साथ शोभायात्र शनिवार को शाम 5 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर पंडाल तक जाएगी और ज्योति उठाने की रस्म अकाली नेता करणजीत सोनी गालिब निभाएंगे। इस वर्ष ज्योति की रस्म के उपरान्त विशेष तौर पर शिव तांडव व कृष्ण लीला भी करवाई जाएगी, जिसके लिए कलाकार वृंदावन से जगराओं आएंगे। प्रधान रोहित गोयल मुताबिक गौतम जांलधरी टी. सीरीज वाले, रेखा शर्मा एंड पार्टी जालंधर वाले, पंकज धवन एंड पार्टी दिल्ली वाले और जतिन्द्र कत्याल मां भगवती का गुणगान करेंगे। जागरण के दौरान प्रसाद की सेवा ललित गोयल लाली व राजन गोयल लुधियाना वालों की ओर से निभाई जाएगी। इस दौरान क्लब सदस्यों की ओर से सारी रात आई हुई संगत के लिए भण्डारा भी चलाया जाएगा।

इस संबंधी निमत्रण पत्र सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक भारत भूषण आशू, एसएसपी देहात रवचरण सिंह बराड़, विधायक एस.आर. कलेर, कार्यसाधक अधिकारी दविन्द्र तूर को दिया। इस अवसर पर सुनील कुमार, गौरव सिंगला, रमन बजाज, पंकज सिंगला, गौरव जैतका, विपन गर्ग, नवीन सिंगला, पंकज गर्ग, मनीष सिंगला, नरेश शर्मा, मोहित जैन, राजू नरूला, गोपी शर्मा, सचिन जगोता, मनोज गर्ग, अंकुर बांसल, अजय गोयल, कपिल गोयल आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment