Tuesday 19 July 2022

श्री श्याम मासिक संकीर्तन मंडल की ओर से एक और प्रयास

बहुत ही श्रद्धा व आस्था से हुआ 48वें मासिक संकीर्तन का आयोजन  


लुधियाना: 19 जुलाई 2022: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़) :

श्री श्याम मासिक कीर्तन मंडल की ओर से श्याम बाबा का 48 वा मासिक कीर्तन का आयोजन श्याम बाबा की अध्यक्षता में उपकार नगर स्थित पाहवा धर्मशाला में किया गया। इस कीर्तन की सेवा प्रेम कुमार अग्रवाल और रोहित अग्रवाल परिवार द्वारा ली गई। इसमें श्याम बाबा जी के भजनों का गुणगान लुधियाना से हेमंत अग्रवाल और बरेली से निर्मल शर्मा द्वारा किया गया। 

इसमें भजन गायक हेमंत अग्रवाल ने भजन हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा और निर्मल शर्मा ने भजन झोली भर दे रे श्याम झोली भर दे, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ! इस दौरान परिवार द्वारा श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाये गये ! श्रावण का महीना शुरू हो गया है इसी के उपलक्ष्य में संकीर्तन की समाप्ति पर परिवार द्वारा महा आरती भी की गई।

महाआरती सेवा संघ द्वारा पंडित विशाल शास्त्री,आशीष वर्मा और प्रिंस शर्मा  टीम द्वारा महाआरती की गई ! इस अवसर पर प्रेम कुमार अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हितेन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, शाह  जी सेवा ट्रस्ट से मनी शाह जी, विशाल कालड़ा ,अमित जैन,शेखर सेतिया, अंशुल अग्रवाल, परबत कुमार,अमर जीत, अभिषेक, निशान, श्री श्याम मासिक कीर्तन मंडल उमेश बजाज, संजय अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विनोद गोयल , अरुण कुमार जैन, योगेश जैन, हरीश गर्ग, विशाल अरोड़ा, पंकज सिंगला, विशाल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, मनीष गुप्ता, मंगल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

आचार्य डा. लोकेश की देखरेख में तेज़ी जारी है आरोग्य अभियान

18th July 2022 at 07:01 PM                            Updated 19th July 2022 at 08:00 AM 

महासती प्रवेश माला जैन चैरिटेबल अस्पताल में नि:शुल्क शिविर

लुधियाना: 18 जुलाई 2022: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़)::

न जल बिन गुज़ारा है, न ही भोजन के बिना और न ही सांस लिए बिना लेकिन हवा, पानी और भोजन सभी कुछ प्रदूषित है। ऐसे में हर दिन नई नई बिमारियाँ सामने आ रही हैं। लोगों के लिए आरोग्य एक सपना बन कर रह गया है। हर घर में और कुछ हो या न हो लेकिन दवायों का डिब्बा ज़रूर मिल जाता है। इस नाज़ुक स्थिति में निराशा का अंधेरा घिरता ही जा रहा है। निराशा के इस अंधेरे में रौशनी की किरण बन कर आए हैं आचार्य लोकेश। लीवर, हार्ट, किडनी, शूगर, बीपी, कमर दर्द कैसी गंभीर समस्याओं के लिए पीड़ा रहित निदान ले कर। बस कुछ दिन का इलाज और सारी उम्र आरोग्य का आनन्द। इसी मकसद को लेकर एक विशेष मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।   

महासती प्रवेश माला जैन चैरिटेबल अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बहुत से मरीज़ों के लिए आरोग्य की सौगात ले कर आया।  इसके साथ ही आरोग्य के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए महासती प्रवेश माला जैन चैरिटेबल हॉस्पिटल मोती नगर आचार्य डॉ. लोकेश की अध्यक्षता में नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है।यहां से ट्रेनिंग पाए लोग भी जनसेवा के इस मिशन को आगे बढ़ाते हैं।  

आज के इस कैंप में 100 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर आचार्य लोकेश ने कहा कि भविष्य में भी।  इस कैंप में 100 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर आचार्य लोकेश ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। यहां 10वीं या 12वीं पास लड़के-लड़कियों के लिए आचार्य डॉ.समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। यहां 10वीं या 12वीं पास लड़के-लड़कियों के योग चिकित्सा ध्यान आयुर्वेद पंचकर्म प्राकृतिक चिकित्सा रेकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी उपलब्ध... प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य संस्थान लुधियाना द्वारा किया जा रहा है।फायदा उठाना चाहें तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं।