Sunday 19th March 2023 at 11:03 PM
मां जय मां के जयघोषों से गूँज उठा आकाश:भगत गुरप्रीत सिंह
तस्वीरों में आप देख सकते हैं रथ यात्रा के शुभारंभ से सबंधित अलग अलग दृश्य |
मां कालका की महिमा अपरम्पार है। दूर दराज में बने मंदिरों में पहुंचने वाली संगत की आस्था देखते ही बनती है। लुधियाना में भी भक्तों की आस्था लगातार बढ़ रही है। इसका एक बार फिर अहसास हुआ रथयात्रा के अवसर पर।
मां कालका रथ सेवक संघ की ओर से चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पिंडी स्वरूप मां काली जी की विशाल रथ यात्रा 18 मार्च को प्राचीन गौशाला से भगत गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में निकाली गई। भगत गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मां कालका जी और बाबा महाकाल की अध्यक्षता में ज्योति स्वरूपों में श्री मेहंदीपुर बाला जी सरकार और 10 देवियों का आगमन 5 मार्च को दरबार मां पिंडी रानी में हुआ था।
उन्होंने बताया कि यह सभी ज्योति स्वरूप 5 मार्च से 18 मार्च तक दरबार मां पिंडी रानी में ही विराजमान रहे। मां कालका रथ सेवक संघ की तरफ से रथ यात्रा के उपलक्ष में विशेष रूप से रोजाना कार्यक्रम भी किए गए। 18 मार्च को प्राचीन गौशाला के अभिषेक चोपड़ा हाल में सुबह 7 बजे श्री दुर्गा स्तुति का महापाठ भगत गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसके उपरांत विशाल रथ यात्रा का शुभारंभ भगत गुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया जोकि प्राचीन गौशाला से आरंभ होकर गौशाला रोड से सर्कुलर रोड, भगवान वाल्मीकि चौंक, बाजवा नगर, दरेसी, प्रताप बाजार, माता रानी चौंक, घंटाघर चौंक, चौड़ा बाजार, डिवीजन नंबर 3 चौंक स्थित दरबार मां वैष्णो देवी स्वर्ण मंदिर से होते हुए गौशाला रोड, हरबंसपुरा संघ कार्यालय पर महाआरती के साथ संपन्न हुई।
इस विशाल रथ यात्रा में पहली बार श्री शक्तिशब्द जय मां महाग्रंथ को भी शामिल किया गया जिसे भगत गुरप्रीत सिंह द्वारा बनवाया जिसका प्रकाश बसंत पचमी के अवसर पर 26 जनवरी को पहली बार किया गया था। इस श्री शक्ति शबद जय मां महाग्रंथ के कुल 1160 पन्ने हैं जिसके प्रत्येक पन्ने पर 108 बार जय मां प्रकाशित है जिसकी ग्रंथ में कुल गिनती 125280 है। रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने श्री मेहंदीपुर बाला जी सरकार और दस देवियों की पवित्र ज्योति स्वरूपों और श्री शक्ति शबद जय मां महाग्रंथ के दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागती मंच, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लंगर, पुष्प वर्षा, रंगोलियां, पटाखे, आतिशबाजियां एवं आरतियां कर विशाल रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस विशाल रथ यात्रा में मां कालका रथ सेवक संघ की महिला विंग व भारी संख्या में अन्य भक्तजन उपस्थित हुए। इस अवसर पर विशाल भंडारा भी लगाया गया।
विशाल रथ यात्रा में महंत नारायण दास पुरी, सनातन धर्मगुरु पंडित अजय वशिष्ठ, महंत गौरव दास बावा, महंत शिवराम कृष्ण जय माता, श्री राम मंदिर कमेटी के सदस्यगण, सुरिंदर खन्ना, विधायक अशोक पराशर पप्पी, प्रदीप शर्मा गैबी, सरदार हरविंदर सिंह (साऊ), सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान विपन अरोड़ा, लुधियाना यूथ फेडरेशन के प्रधान राजू वोहरा, गुरदेव शर्मा देबी, दिनेश सरपाल, दविंदर जग्गी, चौधरी यशपाल, विक्रम पंडित, प्रवीण बांसल, रणजीत सिंह ढिल्लो, रमेश जैन बिट्टा, पुष्पिंदर सिंघल, विक्की डावर, गौ रक्ष्णी सभा के शाम लाल सपरा, दर्शन लाल बवेजा लड्डू, अशोक थापर, डॉली चुग, डी.के अरोड़ा, संजू धीर, डॉक्टर सुभाष वर्मा, जॉनी महेंद्रु, सुनील मैनी, लव मैनी, रोहित मुंजाल, प्रवीण डंग, एडवोकेट गुरिंदर सूद, कमल बस्सी, सुनील मेहरा, मनु चावला, दलीप ग्रोवर, काका सूद, रोहित सिक्का, साहिल खुराना, बिट्टू गुंबर, शाम चोपड़ा, पप्पू धीर, गुरप्रीत गोपी, गुलशन बूट हाउस से मुनीम, सोनू सिंगला, राजू झांगी, कृष्ण खरबंदा, दविंदर सूद, विनय धीर, नीरज मूंग, केशव मूंग, राजन राणा, विनीत दुआ, लक्की शर्मा, विपन विनायक, गौतम जलंधरी, भारती सिकंदर, स्वाति बस्सी के अलावा धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आदि गणमान्य व्यक्तियों ने नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त किया जिन्हे मां कालका रथ सेवक संघ के सदस्यों द्वारा सिरोपे डाल व मां पिंडी रानी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।