कृपया दिव्य लोक के जिज्ञासुयों की तलाश आसान कीजिए
सारा जहां तुम्हारा: 01 जून 2022: (आराधना टाईम्ज़ डेस्क टीम)::
विज्ञान तरक्की कर रहा है। नई से नई तकनीक हर तरह का सुख सुविधा प्रदान करने के सक्षम होती जा रही है लेकिन इस सब के बावजूद मानव के जीवन में आनन्द खोता चला जाता रहा है। उसके जीवन में सुख, चैन, सकून दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है।
आप अध्यात्म के जिस मार्ग पर हैं उस पर चल कर आज भी अभूत सी संभावनाएं हैं। उस राह पर सच्चा अलौकिक आनंद मिल सकता है लेकिन इस मार्ग पर भी बहुत से लोग है जिनमें सच्चे लोगों की पहचान करना नामुमकिन नहीं तो मुश्किल ज़रूर है। ऐसे में आप हमें सहयोग दे सकते हैं। हम सभी अच्छे लोगों को आम जनता के सामने लाने के लिए प्रयासशील हैं।
हमें बहुत ही ख़ुशी होगी यदि आप अपने सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण, तस्वीरें, आपने आगामी आयोजनों के कार्यक्रम और ज़िंदगी व मृत्यु के सम्बन्ध में अपने विचार भेजने//भिजवाने का कष्ट कर सकें। हम उन्हें अपने इस लोकप्रिय मीडिया में निशुल्क प्रकाशित करेंगे। इसके साथ ही आपके शिविर आयोजित करने करवाने में भी आपके सहयोगी बनेंगे। इसके साथ ही आपसे वीडियो भेंट रिकार्ड करने का प्रस्ताव भी अपनी संचालन समिति की बैठक में रखेंगे। कृपया अपना मोब्बईल नंबर//वटसप नंबर और इमेल इत्यादि भी अवश्य भेजें। --कार्तिका सिंह
Karthika Singh
Aradhana Times Media Group
Email: medialink32@gmail.com
punjabscreen@gmail.com
WhatsApp:
+919915322407
+919888272045
No comments:
Post a Comment