Showing posts with label Yogi Adityanath. Show all posts
Showing posts with label Yogi Adityanath. Show all posts

Thursday, 11 March 2021

योगी आदित्यनाथ ने की महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा

 गोरखनाथ मंदिर और पीतेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया 


गोरखपुर
(यूपी): 11 मार्च 2021: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में धर्मकर्म  सरगर्मियों  तेज़ी है। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज देश और दुनिया के अन्य भागों की तरह यूपी में भी मेले जैसा माहौल रहा। हर तरफ रौनक नज़र आती रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखनाथ मंदिर और पीतेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस अवसर मौजूद लोगों के साथ साथ पूजा पाठ में आस्था रखने वाले कई लोग मौजूद रहे। 

प्रबंधकों के साथ साथ आम जनता को भी मुख्यमंत्री की इंतज़ार जारी थी। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर में पीपीगंज स्थित बापू पीजी कॉलेज मैदान में उतरा। उसके बाद वहां से मुख्यमंत्री पीतेश्वर नाथ मंदिर गए और जलाभिषेक तथा पूजा की। इससे माहौल  धार्मिक सा बन गया। 

मुख्यमंत्री ने पीतेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में हो रहे कक्षों के निर्माण कार्य का जायज़ा भी लिया। इससे मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ गया। परिसर में मौजूद आम लोग भी बहुत ही खुश दिखे। 

शिवरात्रि के पावन त्यौहार पर अपनी इस मंदिर फेरी के अवसर पर मुख्यमंत्री करीब 200 स्थानीय लोगों से मिले और उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी। उसके बाद वह रुद्राभिषेक करने के लिए गोरखनाथ मंदिर रवाना हो गए। रुद्राभिषेक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठ के महंत हैं और वह हर साल महाशिवरात्रि पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा और रुद्राभिषेक करते हैं।

गुरु गोरखनाथ को नाथ संप्रदाय में भगवान शिव का अवतार माना जाता है और इस संप्रदाय के लिए महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद महत्वपूर्ण है। 

आप भी अपने इलाके से धर्मकर्म और समाजसेवा से सबंधित खबरें, तस्वीरें, रिपोर्टें और वीडिओज़ भी  प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं। आप किसी विशेष आयोजन की विशेष कवरेज के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस ऑनलाइन पत्रिका आराधना टाईम्ज़ से जुड़ने के इच्छुक भी सम्पर्क करें। 

ईमेल का पता है: aradhanatimesmedia@gmail.com