Showing posts with label Lions Club. Show all posts
Showing posts with label Lions Club. Show all posts

Friday, 17 February 2023

दास धर्म के आयोजन में लगा एक्युपंचर कैंप

255 मरीजों ने उठाया इसके अनोखे जादू का फायदा


लुधियाना
: 16 फरवरी 2023: (कार्तिका सिंह//आराधना टाइम्स)::

दास धर्म अपनी स्थापना के समय से ही तीखे विरोध का सामना करता आ रहा है इसके बावजूद इस धर्म ने अब एक नई चुनौती दी है उन लोगों को जो ईश्वर को आज के युग का एक बहुत बड़ा कारोबार बना कर बैठे हैं। दास धर्म ने कहा है हमारे पास आने पर आपको ईश्वर नहीं मिलेगा लेकिन जो गुण और शक्तियां ईश्वर के रूप में बताई जाती हैं वे सभी आपको इस सतसंग में आने से मिल जाएंगी। आपको उसकी रज़ा में रहना आ जाएगा। दास धर्म के संबंध में बहुत सी जानकारी लायंस भवन में पहुंच  कर मिली जहाँ दास धर्म का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। इसी अवसर पर एक चुनौती बड़ी बड़ी मल्टिनैशनल कंपनियों को भी दी गई थी एक्युपंक्चर का कैंप कर। गौरतलब है कि एक्युपंक्चर की थरेपी महंगी दवाओं के महंगे इलाज की दुकानदारी को बहुत जल्दी ही  बंद करने वाली है। 

दर्शन धाम दास धर्म के प्रमुख महाराज चडविन्दा दास तीर तरक्कडी जी के नेतृत्व मे लायंस भवन मे दास धर्म स्थापना दिवस मनाया गया व डा कोटनीस एक्युपंचर हॉस्पिटल सलेम टाबरी  द्वारा 16 तारीख सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक मुफ्त एक्युपंचर मेडिकल कैंप  लुधियाना के सिविल लाइन,  लायन  भवन उधम सिंह नगर में लगाया गया।  इस कैंप में जोड़ों का दर्द घुटनों का दर्द, धूटनो   में दर्द, कमर का दर्द सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका, दमा ब्रोंकाइटिस एलर्जी आधा सिर दर्द ,नींद ना आना मानसिक परेशानी  अधरंग, लकवा आदि का इलाज किया गया। यह कैंप दास धर्म  के सहयोग से लगाया गया  जिसमे 255 मरीजो का ईलाज किया गया। बहुत से मरीज तो मेडिटेशन जैसी अवस्था में थे क्योंकि उन्हें आराम आना शुरू हो गया था।

डाक्टर ढींगरा ने बताया कि तन मन की ऐसी कोई भी समस्या या बिमारी नहीं जिसका इलाज एक्यूपंक्चर से न हो सकता हो। तन की समस्याएं और मन की बेचैनियां सभी का इलाज संभव है। यहां असली नशा मुक्ति होती है क्योंकि यहां नशा छुड़वाने के बदले में कोई दूसरा नशा मेडिसिन कह कर नहीं दिया जाता। सिर्फ कुछ खास पॉइंट्स पर कुछ देर के लिए सूईयां लगा कर शरीर की ऊर्जा का सर्किट ठीक कर दिया जाता है जिससे जिस्म में से नशे कीमांग ही नहीं उठती।

इस कैंप में डॉक्टर इंदरजीत सिंह डॉ रघूबीर सिंह डॉक्टर राजेश भयाना व डा रितक चावला नेअपनी सेवाएं दी व लायंस क्लब के चेयरमैन  श्री शक्ति वर्मा, सरदार  ईकबाल सिहं  गिल (आई पी एस) रियायरड आई जी, सरदार जसवन्त सिहं छापा प्रधान सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट लुधियाना. दिनेश राठोर राष्ट्रीय खिलाडी वालीबाल एसआई पजाॆब पुलीस, विपन जण्ड दैनिक सवेरा, गौतम जालंधरी जाग्रती लहर, सुखदेव सलेमपुरी अजीत सहित कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

दास सरमुख महासचिव सतगुरु दर्शन धाम जी ने सभी को सम्मानित किया व सतगुरु दर्शन धाम के प्रधान निर्मल कुमार शर्मा व लुधियाना कमेटी के प्रधान दास सरदार तरसेम सिह जी उपस्थित रहे व कैम्प व कार्यक्रम का उध्गाटन सरदार ईकबाल सिहं जी ने किया व कहा कि सतगुरु दर्शन धाम की दुसरी पातशाही दास धर्म बहुत ही बढीया समाज की लोक भलाई हेतु मानवता की भलाई के लिये  समर्पन भावना से कार्य कर रहे है। वो दास धर्म दिवस पर डा कोटिनस एकयुपक्चर सुईयों वाला हस्पताल द्वारा कैम्प लगाया गया जिससे सभी प्रकार के रोगो का ईलाज बिना दवाईयो से बिना किसी दुशप्रभाव  व सबसे सस्ती चिकीत्सा  है  व रोग जड से समाप्त हो जाता है।

इस अवसर पर धर्म चर्चा के साथ साथ रूहानी भजन कीर्तन भी हुआ। कुल मिलाकर सारा आयोजन यादगार बन पड़ा।

Monday, 19 April 2021

कोविड की रोकथाम के लिए निःशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन

ज़रूरतमंद लोगों को सुविधा देने के लिए लायन्ज़ क्लब का प्रयास 


लुधियाना
: 19 अप्रैल 2021: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़)::

अगर बहुत से लोग लापरवाह हैं और बढ़ते हुए कोरोना के बावजूद इसकी रोकथाम को अग्रसर नहीं हैं तो बहुत से लोग इस साड़ी स्थिति को ले कर चिंतित भी हैं। ये लोग कोरोना को हराने के लिए एक साथ बहुस्तरीय लड़ाई लड़  रहे हैं। इनका मकसद जहां कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की चेतना जगाना है वहीं उन जरूतमंद लोगों तक कोरोना रोकथाम की वैक्सीनेशन  पहुंचाना भी है  वजह से इसे नहीं लगवा पा रहे हैं।  गौरतलब है सरकारी अस्पतालों को  मध्यवर्गीय लोग भी सकारत्मक ढंग  और प्राइवेट अस्पतालों में एक बार वेक्सिनेशन प्रति व्यक्ति कम ढाई  रूपये लगते हैं।  छोटी छोटी समस्याओं को देखते हुए बहुत से समाजिक संगठन  टीकाकरण  निःशुल्क कैंप लगवा रहे हैं। इन्हीं में से एक है लायन्ज़ क्लब। 

अफवाहों की धुंध को चीरते हुए लायन्ज़ क्लब ने लुधियाना के लायन्ज़ भवन में कोविड वेक्सिनेशन लगाने का निशुल्क कैंप आयोजित किया। इंजेक्शन लगवाने आये लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्लब  सदस्य और वरिष्ठ पदधिकारी आखिर तक मौजूद रहे। 

लायनज़ क्लब इंटरनेशनल के उदेश्यों को ध्यान में  हुए शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित लायनज़ भवन के परिसर में यह कैंप डा पी के वर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ। इस मौके पर आधार कार्ड चैक कर के ४५ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वेक्सिनेशन  इंजेक्शन लगाया गया। कोवेक्सिन 182 लोगों को पहली  18 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। इस अवसर पर लायन एस के सूद प्रोजेक्ट चेयरमैन के तौर पर और और लायन सुशील गुप्ता सह चेयरमैन के तौर पर अपना योगदान दिया। 

लायन एस पी शर्मा ने क्लब की उपलब्धियों  के बारे में बताते हुए कहा कि  लायन्ज़ क्लब के लोग हमेशां समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं। कोविड के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन हमारा कर्तव्य भी था। 

लायन सुंदर, लायन निकेश गर्ग, लायन जी एस कालड़ा, लायन दवेंद्र गुप्ता और अन्य लोग सक्रिय रहे कैंप  बनाते रहे। दूसरी खुराक का कैंप 30 मई को लगाया जायेगा। 

इस कैंप में 84 वर्षीय वृद्धा आशा रानी का जोश और उत्साह देखने वाला था। इस तरह अन्य लोग भी बहुत उत्साहित रहे। लायन हर गोपाल ने आये हुए आभार भी व्यक्त किया।