Tuesday 3 March 2015

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने से लोगों में उत्साह

 2 जुलाई से शुरू हो कर 29 अगस्त तक चलेगी श्री अमरनाथ यात्रा  
जम्मू: 2 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
श्रद्धा, आस्था और दर्शन की इंतज़ार की लम्बी इंतज़ार के बाद इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण  का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजीकरण शुरू होने से लोगों में बहुत उत्साह हैइस मकसद के लिए पूरे देश में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और येस बैंक की 430 शाखाओं में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है तांकि यात्रा के इच्छुक लोगों को  सके। इस वर्ष की यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो कर 29 अगस्त तक चलेगी। यात्रा अवधि 59 दिन की रहेगी। पंजीकरण की शुरूआत जम्मू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बाकायदा औपचारिक समारोह पूर्वक की गई इस अवसर पर  श्री अमरनाथ जी मंदिर बोर्ड, बैंक अधिकारियों और अन्य प्रमुख लोगों सहित कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की श्री अमरनाथ बोर्ड के अनुसार यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी है। यात्रा परमिट निश्चित दिनों और निश्चित मार्ग के लिए ही मान्य होगा। पंजीकरण के लिए चुनी गई बैंक शाखाओं के पते श्री अमरनाथ जी मंदिर बोर्ड की वेबसाइट श्री अमरनाथ जी श्राइन डॉटकॉम पर उपलब्ध है। निर्धारित बैंक से पंजीकरण करवाने या फिर यात्रा परमिट प्राप्त करने के लिए इच्छुक श्रद्धालु को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होगा और अधिकृत डॉक्टर द्धारा जारी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी जमा कराना होगा। इस सारी प्रक्रिया को लेकर पिछली बार नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी। उम्मीद की जनि चाहिए की  पंजीकरण को लेकर कोई  होगी।

No comments:

Post a Comment