आयोजन 26 जनवरी 2019 को लुधियाना के गुरु नानक भवन में
लुधियाना:24 जनवरी 2019: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो)::
बहुत से विरोधों और विवादों के बावजूद दिव्या ज्योति जागृति संस्थान निरंतर सक्रिय है। मामला सतसंग आयोजनों का हो या फिर शिक्षा से सबंधित अन्य क्षेत्रों का। इस संस्थान ने हमेशां इस बात केंद्रित रखा कि उनका अभियान तेज़ कैसे हो। इस बार तैयारी है भज गोविन्दम भजन संध्या की। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी प्रकाशा नंद ने जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिला प्रधान अश्विनी शर्मा एवं सूरज उद्धोग के मदन लाल बस्सी से एक भेंट करके उन्हें आमंत्रित किया। स्वामी प्रकाशा नंद ने इन दोनों को भज गोविन्दम भजन संध्या का निमंत्रण कार्ड दे कर आयोजन में आने के लिए निमंत्रित किया। स्वामी प्रकाशा नंद ने बताया कि यह प्रोग्राम 26 जनवरी को गुरु नानक देव भवन ,भारत नगर चौक में साय 6 से 9 30 बजे तक होगा। इस यादगारी आयोजन में पहुंचने वालों को आध्यत्मिक जागृति के दुर्लभ आनंद के पल प्राप्त होंगें।
No comments:
Post a Comment