Jan 24, 2019, 5:55 PM
आयोजन के लिए उत्साह की लहर
लुधियाना: 24 जनवरी 2019: (एस के ए//आराधना टाईम्ज़)::
साँई गुलाम शाह सेवा संघ की और से 16 फरवरी 2019 दिन शनिवार को दरेसी मैदान में रात्रि 7 बजे से साँई इच्छा तक करवाई जा रही है जिसको लेकर प्रचार सामग्री जारी की गई उस दौरान शिव सेना पंजाब से राजीव टंडन,टकसाली नेता संदीप थापर गोरा,युवा भाजपा प्रधान महेश शर्मा, कावड़ संघ के हरीश शर्मा बोबी, भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल, जितेंद्र कपूर, सुरिंदर बावा, सुमित धीर, प्रिंस कपूर, कमल बस्सी, सोनू कौशल, साहिल खुराना, नितिन, अंकुर वधवा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment