Sunday 11 July 2021

माता मनसा देवी परिसर में लगा साप्ताहिक रक्तदान शिविर

11th July 2021 at 5:22 PM
 49 श्रद्धालुओं ने किया माता के चरणों में उत्साह से रक्तदान 


पंचकूला: 11 जुलाई 2021: (कार्तिका सिंह//आराधना टाईम्ज़)::
विश्वास फाउंडेशन, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला की  तरफ से आज एक संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह साप्ताहिक रक्तदान शिविर रविवार को माता मनसा देवी परिसर में सत्संग भवन हॉल के पास वाले पार्क में लगाया गया। इस शिविर में 49 रक्तदानियों ने बहुत ही उत्साह के साथ माता के चरणों में रक्तदान किया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर टीम ने डॉक्टर गौरव की मौजूदगी में रक्त एकत्रित किया। गौरतलब है कि दान किया गया यह रक्त बहुत सी बिमारियों का शिकार मरीज़ों की जान बचाने के काम आता है। 

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमज़ोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सुरेश कुमार, संजय सिंह व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment