ज़रूरतमंद लोगों के काम आना ही उनके लिए भगवत पूजा
नामधारी सदगुरु ठाकुर दलीप सिंह |
शिक्षण के संस्थान खोल कर वहां पढ़ीलिखी युवा लड़कियों को अध्यापन का काम दिया तांकि उन्हें रोज़गार मिल सके। इस तरह दीप से दीप जलाते हुए समाज को आत्मनिर्भर बनाने का एक मिशन शुरू किया जो अब तक जारी है। वह इसकी सफलता के लिया काम करते जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो आत्म निर्भर भारत का नारा कोरोना काल में दिया लेकिन नामधारी सम्प्रदाय के लोग इसे बहुत पहले से लागू करते आ आ रहे हैं। भिंडर परिवार ने नामधारी मिशन को लागू करते हुए लोगों के कारोबार शुरू करने और उन्हें चलाने के लिए सरगर्मी दिखाई।
बहुत से घरों में गरीबी का अँधेरा था और मजबूरी का दर्द भी था। गम के इस अँधेरे को चीरा नामधारी सम्प्रदाय से जुड़े हुए भिंडर परिवार की सहायता और हमदर्दी की किरणों ने। जिस घर में ऐसी मजबूरी होती है उस घर को ही पता होता है इसका दंश। बड़ी बड़ी इमारतों पर संगमरमर और सोना लगवाने की बजाये इन परिवारों अपने पांवों पर खड़ा करने में सहयोग देना भी भक्ति और सेवा से कम नहीं। इस तरह नामधारी सम्प्रदाय के लोग एक ऐसे समाज का निर्माण करने में लगे हैं जो पूरी तरह आत्मनिर्भर हो, खुशहाल हो, समृद्ध हो, सम्पन्न हो। एक ऐसा समाज जिसमें मजबूरियां न हों।
प्रिंसिपल राजपाल कौर |
गौरतलब है कि नामधारी सम्प्रदाय ने भिंडर परिवार की तरह ऐसे बहुत से लोग तैयार किये हैं जो हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखते हैं। हर किसी की मजबूरी को समझना और सही वक़्त पर सहायता करना ये लोग कभी नहीं भूलते और इस मदद को कभी जतलाते भी नहीं। बिना पूछे किसी का दुःख जान लेना और बिना शोर मचाए दुःख दूर कर देना इन नामधारियों का एक ऐसा ख़ास अंदाज़ जो दिव्य कृपा के बिना सम्भव ही नहीं होता।
अगर आप भी इस मिशन में सहयोग देना चाहते हैं तो इसी रिपोर्ट के में दिए कुमेंट बॉक्स में अपना नाम, पता और मोबाईल नंबर लिख सकते हैं।
(रिपोर्ट का सम्पादन और डेस्क इनपुट-कार्तिका सिंह)
No comments:
Post a Comment