Friday, 29 November 2019

Sister Naveena ने कहा हां मैंने देखे हैं बाबा के चमत्कार

मीडिया को भी बताये बाबा से अपने चमत्कारों के संकेतक अनुभव

सिस्टर नवीना आनंदमार्गी परिवार से जुडी हुई हैं और ज़िंदगी में  बहुत से उतराव चढ़ाव देख चुकी हैं। कभी कभी एक समय ऐसा भी आता है जब लगने लगता कि अब जायज़ काम भी रिश्वत के बिना नहीं होगा। कोई सिफारिश-कोई दबाव या फिर रिश्वत। ऐसे में भी सिस्टर नवीना ने कहा बाबा के इलावा हमारा और कोई नहीं और बाबा ही इस काम को करवाते हैं। हमें अडिग रहते हुए सदमार्ग पर चलते रहना चाहिए। नवीना दीदी का  विश्वास देख कर एक बार तो सब दंग रह जाते हैं। आसपास के लोगों का मन डोलने  लगता लेकिन नवीना मुस्कराती रहती है। शायद यह उसके विश्वास की परीक्षा होती है। फिर वह दिन भी आता है जब काम हो जाता है। सिस्टर नवीना आज भी उन दिनों की कहानी सुनाती हैं तो भावुक हो उठती है। उनका कहना है कि आनंदमार्ग ही हमें सही राह दिखा सकता है।
सुनिए और देखिये-सिस्टर नवीना के विश्वास की वह सत्य कथा:

No comments:

Post a Comment