Sunday, 3 September 2017

दोराहा नहर में गणेश प्रतिमा को विसर्जित कर सभी आँखे हुई नम

लुधियाना से दोराहा तक गणपति बप्पा मौर्य के जयकारों की गूंज 
लुधियाना: 2 सितम्बर 2017: (आराधना टाईम्स ब्यूरो)::  
आशुतोष क्लब द्वारा 25 अगस्त से शुरू किए गए गणपति महोत्सव में शनिवार को दोराहा नहर में विधिपूर्वक विसर्जन से उत्सव का समापन हुआ न्यू कुंदन पूरी कृष्णा चौक से विशाल शोभायात्रा शुरू हुई जो उपकार नगर, कुंदन पूरी, प्रेम नगर, शाही मोहल्ला, वृंदावन रोड, सिंडिकेट चौक, कैलाश चौक, सैशन चौक, फव्वारा चौक इत्यादि कई क्षेत्रों तक गणेशमय संकीर्तन में ढोल नगाड़ों के साथ क्लब प्रधान नरेंद्र काकू व उनकी टीम के कुशल प्रबन्दन में पहुँची व आज श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक पराशर पप्पी उप प्रमुख हरकीरत खुराना पूर्व पार्षद राजू थापर प्रमुख तौर पर शामिल थे।
फव्वारा चौक से सभी भक्त गाड़ियों में सवार होकर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ का उद्धगोष करते हुए दोराहा नहर पर पहुँचे जहाँ सभी भक्तों ने जोश व उत्साह में जयकारे लगाते हुए लेकिन 8 दिन तक रोजाना पूजन करने से नम आंखों के साथ गणेश प्रतिमा को सनातन धर्म के पूर्ण रीति रिवाज़ों के साथ विधिपूर्वक विसर्जित किया व इस अवसर पर क्लब की तरफ से एक जरूरतमंद कन्या की शादी के लिए 5100 रुपए का शगुन भी दिया गया । वरुण मेहता ने कहा कि इस बार गणपति आयोजन पर क्लब की तरफ से वर्ष भर समाज सेवा कन्या भ्रूण हत्या रोकने व अन्य सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया गया है क्योकि धर्म व राष्ट्र प्रेम जाग्रत होने से हमारे समाज को नई दिशा मिलेगी इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र चौधरी द्वारा चौथे गणपति उत्सव के दौरान सहयोग करने वाली सहयोगी सस्थायो व दानी सज़्ज़नो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चंद्रमोहन  अशनूर सिद्धू  विमल कुमार नरेश कुमार सुनील कुमार रमेश कुमार कुलदीप सिंह देव कुमार आशीष कुमार नैतिक मेहता गौरव बावा नीना मेहता  शोभा रानी  गुरप्रीत नरेंद्र  शारदा रानी सीमा कुमारी व अन्य भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment