Tuesday, 30 June 2015

बाबा हैदर शेख सदरुद्दीन जी का उर्स मलेरकोटला में पहली को

अजमेर शरीफ से लाई गई चादर व घोड़े पेश कर नतमस्तक होंगे बंटी बाबा
लुधियाना: 30 जून 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो): 
मलेरकोटला स्थित बाबा हैदर शेख सदरुद्दीन सरकार सदरे जहां मलेरी जी का उर्स (रोशनी) के उपलक्ष्य में मलेरकोटला दरबार में मेला कल बुधवार एक जुलाई को श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा। उर्स समारोह में बुधवार को श्री प्रेम धाम के संस्थापक व संचालक सर्वधर्म प्रचारक बंटी बाबा जी अजमेर शरीफ से लाई गई विशेष प्रकार की चादर व घोड़े सरकार को पेश करके नतमस्तक होकर विश्व में अमन व भाईचारे की कामना सरकार के दरबार में करेंगे। श्री प्रेम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिन्द्र गुप्ता ने बताया कि उर्स मुबारक के पर्व की तैयारियां मककम्ल हो चुकी है।  वहीं श्री प्रेमधाम की तरफ से उर्स समारोह में शामिल होने वाले भक्तों के लिए लंगर,प्रसाद व ठंडे जल की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर रमेश बंसल, रवि गोयल,सुमित गोयल,सुधीर कुमार,अमित वर्मा,कपिल कपूर, राजीव शर्मा,प्रेम सिंगला, काका बाबा, गोपला बाबा , नरिंदर गुप्ता, योगेश बंसल, बॉबी बहल , लिटेश महाजन,रमन शर्मा,विनोद गोयल,सुदेश गोयल, गौरव, जोगिन्दर, सतनाम सिंह, अनिल गोयल, तुषार धमीजा इत्यादि कई भक्त मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment