Tuesday, 9 November 2021

ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी को किया गया सम्मानित

‘सर्टीफिकेट आफ कमिटमैंट’  प्रमाण पत्र से किया  गया सम्मानित


सम्पादन और पोस्टिंग:कार्तिका सिंह 

8th November 2021 at 10:33 PM

मोहाली: 8 नवंबर 2021: (गुरजीत बिल्ला और आराधना टाईम्ज़ डेस्क)::

दुनिया जल रही है तनाव की आग में। परेशानियों की आग में। लोग विचलित हैं दिन प्रति दिन बढ़ रही उलझनों जंजाल से। एक संकट हल करने की कोशिश करते हैं तो बीसियों नए संकट खड़े हो जाते हैं। ऐसे में ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा है, दिल के दौरे भी बढ़ रहे हैं और शूगर जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। ज़िंदगी का सुख चैन उड़ चुका है। किस ने हर लिए मन की शांति को? ब्रह्मकुमारियों के पास हैं इन सभी सवालों के जवाब। केवल सवाल ही नहीं समस्याओं के समाधान भी हैं। उनके द्वारा बताई गई जीवन पड़ती को अपना कर बहुत जल्द कुछ ही दिनों में मिलने लगती है सुख और शांति की झलक। तड़क भड़क और फैशन से बहुत दूर सादगी भरा जीवन जी रही ब्रह्मकुमारियों के पास मन की शांति का भंडार ,उनके चेहरों पर नज़र आती है शांति। दीदी बी के शिवानी को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों की संख्या हर रोज़ बढ़ रही है।  

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी इंचार्ज, राजयोग केंद्र मोहाली-रोपड़ क्षेत्रा को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस, लंदन द्वारा लाकडाउन में करोना महामारी के चलते मानवता के लिए लोक कल्याण में अपना योगदान देने के कार्य के लिए ‘सर्टीफिकेट आफ कमिटमैंट’ से सम्मानित किया गया ।

वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस, यूरोप के अध्यक्ष विलियम जेज़लर के मार्गद}ार्न में दुनिया भर के 70 दे}ाों में करोना मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। व्यक्तियों और संगठनोें को कोरोना से मुक्ति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने  अर्थ ‘सर्टीफिकेट आफ कमिटमैंट’ ;स्विटजरलैंड से सम्मानित किया जा रहा है । 

इस पहल के तहत, वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस, लंदन के राष्ट्रीय सचिव डा. दीपक हरके व पंजाब के भुतपूर्व स्वास्थ्य मंत्राी व वर्तमान विधयक  श्री बलबीर सिंह सिदू ने कल रात्रि यहां ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन फेज़ 7 में आयोजित कार्यक्रम में  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी को विशेष तौर पर प्रमाण पत्रा से सम्मानित  किया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के रोपड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी रमा, खरड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी भावना व नम्रता तथा ब्रह्माकुमारी अमन, ब्रह्माकुमारी रषजीत, ब्रह्माकुमारी मीना, ब्रह्माकुमारी सुमन, ब्रह्माकुमार जसबीर सिंह व विनोद भाई भी मंच पर उपस्थित थे । 

श्री बलबीर सिंह सिदू ने इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज़ संस्था व विशेष  रूप से प्रेमलता दीदी  जी को बधई दी और कहा कि समाज सेवा के लिए वे हमारे प्रेरणा के स्त्रोत हैं । इनके प्रयासों, जनता व  भारत  तथा पंजाब सरकार के सहयोग से पंजाब के लोगों की जो जाने बचाई जा सकी, उसकी भारत व केनेडा के प्रधनमंत्राी तक ने सराहना की है ।

वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस, लंदन के राष्ट्रीय सचिव डा. दीपक हरके ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने करोना महामारी के दौरान वि}व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार व राज सरकार के दि}ाा निर्दे}ाों,  सही खानपान व दवाइयों  के साथ साथ राजयोग द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने की युक्तियों से  इन्होने हजारों ही लोगों की जान बचाई जिस कारण उन्हें इस सर्टीफिकेट आफ कमिटमैंट से सम्मानित किया गया है ।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अहमदनगर;महाराष्ट्रद्ध से खास तौर पर पधरे डा. दीपक हरके व स. बलबाीर सिंह सिदू का ध्न्यवाद किया तथा इस करोना काल में की गई समाज सेवा का श्रेय अपनी मोहाली टीम;ब्रह्माकुमारीज़ व ब्रह्माकुमारोंद्ध को दिया  तथा सभी लोगों को निशुल्क राजयोग सीखने व अभ्यास के लिए प्रेरित किया। 

आप भी भेज सकते हैं अपने नज़दीक में हुए आयोजनों की ऐसी खबरें/रिपोर्ट, तस्वीरें, वीडियो और विशेष कवरेज का निवेदन जिसके लिए ईमेल है medialink32@gmail.com इसके साथ ही WhatsApp नंबर है:  +91 9915322407 

No comments:

Post a Comment