मुन्ना सिन्हा और सुप्रभा सिन्हा के बंगाली कारीगरों ने दिया नया रंग
लुधियाना: 5 सितम्बर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
भगवान कृष्ण के रंग को लुधियाना में बिलकुल ही अलग अंदाज़ में लाने वाले इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधि अज्ज फिर सक्रिय रहे। इस्कॉन लुधियाना की तरफ से इस्कॉन लुधियाना स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक्तव में जनपथ एस्टेट में निर्माणाधीन श्री राधा गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से शनिवार को सायं 6 बजे से मनाया जा रहा है। मंदिर के यह एक अलौकिक उत्सव जैसा होगा। कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग व योगेश गुप्ता ने बताया कि भगवान के आगमन के लिए इस्कॉन लुधियाना के भक्त व इस्कॉन लुधियाना स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य पलके बिछा कर स्वागत के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि मुन्ना सिन्हा और सुप्रभा सिन्हा के संयोजक्तव में बंगाली कारीगरों द्वारा उत्सव स्थल को बैकुंठ धाम का रूप दिया गया है। भगवान के लिए सुंदर फूल बंगला तैयार हो चुका है। इस्कॉन के प्रमुख पुजारी महाभिषेक के लिए लुधियाना पहुंच रहे हैं। बहुत ही सुंदर बाल गोपाल झूला में विराजमान होंगे। बाल गोपाल के झूला दर्शन दिव्य होंगे। संदीप छाबड़ा, पंकज मल्होत्र, वरिंदर गुलाटी के संयोजक्तव में विभिन्न व्यवस्था कमेटियों के माध्यम से अनिल सिंघल, अजय अग्रवाल, अशोक कालड़ा, भजन लाल, सुशील सिक्का, नाम नायक दास, विजय नरुला, योगेश जोशी, मुकेश सामा, प्रतीक प्रभाकर, शिवु भंडारी, गुलशन शर्मा, ध्रुव सिंघल, प्रथम गर्ग, पंकज बांसल, दिलीप सचदेवा, पवन गाबा, टिंकू मल्होत्र, मनदीप गाबा, गोल्डी मक्कड़, आशीष बांसल, भरत भंडारी, वैभव मल्होत्र, पूजा मल्होत्र, वंशिका मल्होत्र, संचित, सतपाल, एस.के.राजन, मनू मल्होत्र, रविंदर, अविनाश गुप्ता, बोबी वर्मा, रोहित बिंद्रा, रोहित, गोपाल झा, सुरजीत कुमार, सिद्धार्थ जोशी, नरहरि दास, तरुण सूद इत्यादि सदस्यों को सेवा वितरण की गई। कुल मिला कर यह स्थान भक्तों का केंद्र बना रहा।
No comments:
Post a Comment