Monday 9 March 2015

सडक़ों पर बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता

विशेष आयोजन श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से कृपाल नगर में 
11 हजार बच्चों की तरफ से होगा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 
सनातन धर्म के अनुयायी प्रतिष्ठित मूर्तियो का ही करें पूजन : प्रवीण डंग  
लुधियाना: 8 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
धर्म कर्म के क्षेत्र में बहुत ही लगन और मेहनत से सक्रिय डंग  और उनकी टीम  और नए फैसले किये हैं। श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से जमीनी स्तर पर धर्म प्रचारक तैयार करने के कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृपाल नगर में 11 हजार बच्चों की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को पंजाब भर से पधारे सनातन धर्म से संबधित संत समाज के सानिध्य में आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कृपाल नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। सडक़ों पर सनातन धर्म के देवी देवताओं की बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता प्रगट करते प्रस्ताव पारित करके न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ मंदिरों की मान मर्यादा कायम रखने के प्रयासों को जारी रखते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों के भीतर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्तियों का ही पूजन व सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे धर्म की मर्यादा के विपरित ऐसा कोई काम न करें जिसका लाभ फिल्म निर्माण करने वाले हिन्दू विरोधी लोग सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाने के तौर प्रयोग करके उठा सकें। इस कार्य के लिए सामूहिक श्री हनमुान चालीसा के माध्यम से युवा व नन्हें प्रचारकों की फौज तैयार की जाएगी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर कृपाल नगर के मुख्य पुजारी पंडित ओम प्रकाश दूबे, पंडित रवि शर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, राजेश शर्मा, विपन शर्मा, गुरमीत सिंह मीता, दीपक मेहरा, राजू वोहरा, विनय कुमार, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, सतनाम वोहरा, रवि सूद, सनम वोबरा, नरेश गुप्ता, अनिल जुनेजा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय सूद, प्रदुमण सैफी, राजन सहगल, राज कुमार सूरी, राजिन्द्र शुक्ला, सुरेश दीक्षित, पल्लू तिवारी, विजय कुमार, मंगा, विनय कुमार, राजू कुमार, रवि कालड़ा, हैप्पी कुमार, मोहित कुमार, शशी कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे। उम्मीद करनी चाहिए कि  इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे। 
 श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 18 अप्रैल को

Thursday 5 March 2015

मां के भक्तों की ओर से एक और धार्मिक आयोजन

28 मार्च को होगा विशाल भगवती जागरण 
लुधियाना: 5 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
स्वार्थ, जुर्म, लालच और अन्य बुराईयों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद इसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता कि लोग अभी भी भक्ति में विश्वास रखते हैं और धार्मिक आयोजनों के लिए समय भी निकालते हैं और धन भी खर्च करते हैं। शायद यही वजह है कि पाप बढ़ने के बावजूद अभी तक यह दुनिया कायम है। जय मां वैष्णो क्लब की ओर से पहला विशाल भगवती जागरण 28 मार्च 2015 दिन शनिवार को करवाया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन न्यू सुभाष नगर में ज्वाला मंदिर के निकट 5 नंबर टावर लाईन क्षेत्र में उत्साह और धूमधाम से होगा। सुश्री शांति ठाकुर औरआरटी ठाकुर की देखरेख में हो रहे इस धार्मिक आयोजन सन्नी शाह एंड पार्टी, सन्तोष एंड पार्टी और अजय सागर एंड पार्टी सहित बहुत से कलाकार मां का गुणगान करेंगे।

Tuesday 3 March 2015

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने से लोगों में उत्साह

 2 जुलाई से शुरू हो कर 29 अगस्त तक चलेगी श्री अमरनाथ यात्रा  
जम्मू: 2 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
श्रद्धा, आस्था और दर्शन की इंतज़ार की लम्बी इंतज़ार के बाद इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण  का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजीकरण शुरू होने से लोगों में बहुत उत्साह हैइस मकसद के लिए पूरे देश में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और येस बैंक की 430 शाखाओं में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है तांकि यात्रा के इच्छुक लोगों को  सके। इस वर्ष की यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो कर 29 अगस्त तक चलेगी। यात्रा अवधि 59 दिन की रहेगी। पंजीकरण की शुरूआत जम्मू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बाकायदा औपचारिक समारोह पूर्वक की गई इस अवसर पर  श्री अमरनाथ जी मंदिर बोर्ड, बैंक अधिकारियों और अन्य प्रमुख लोगों सहित कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की श्री अमरनाथ बोर्ड के अनुसार यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी है। यात्रा परमिट निश्चित दिनों और निश्चित मार्ग के लिए ही मान्य होगा। पंजीकरण के लिए चुनी गई बैंक शाखाओं के पते श्री अमरनाथ जी मंदिर बोर्ड की वेबसाइट श्री अमरनाथ जी श्राइन डॉटकॉम पर उपलब्ध है। निर्धारित बैंक से पंजीकरण करवाने या फिर यात्रा परमिट प्राप्त करने के लिए इच्छुक श्रद्धालु को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होगा और अधिकृत डॉक्टर द्धारा जारी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी जमा कराना होगा। इस सारी प्रक्रिया को लेकर पिछली बार नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी। उम्मीद की जनि चाहिए की  पंजीकरण को लेकर कोई  होगी।