Saturday 5 September 2015

Woh Kisna Hai -

Bollywood Dance - Saathi D&E - Holi Warszawa 2015



Courtesy:SaathiGroup//YouTube

जन्माष्टमी पर श्री राधा गोपीनाथ मंदिर बना बैंकुठ धाम

मुन्ना सिन्हा और सुप्रभा सिन्हा के बंगाली कारीगरों ने दिया नया रंग 
लुधियाना: 5 सितम्बर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
भगवान कृष्ण के रंग को लुधियाना में बिलकुल ही अलग अंदाज़ में लाने वाले इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधि अज्ज फिर सक्रिय रहे। इस्कॉन लुधियाना की तरफ से इस्कॉन लुधियाना स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक्तव में जनपथ एस्टेट में निर्माणाधीन श्री राधा गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से शनिवार को सायं 6 बजे से मनाया जा रहा है। मंदिर के यह एक अलौकिक उत्सव जैसा होगा। कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग व योगेश गुप्ता ने बताया कि भगवान के आगमन के लिए इस्कॉन लुधियाना के भक्त व इस्कॉन लुधियाना स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य पलके बिछा कर स्वागत के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि मुन्ना सिन्हा और सुप्रभा सिन्हा के संयोजक्तव में बंगाली कारीगरों द्वारा उत्सव स्थल को बैकुंठ धाम का रूप दिया गया है। भगवान के लिए सुंदर फूल बंगला तैयार हो चुका है। इस्कॉन के प्रमुख पुजारी महाभिषेक के लिए लुधियाना पहुंच रहे हैं। बहुत ही सुंदर बाल गोपाल झूला में विराजमान होंगे। बाल गोपाल के झूला दर्शन दिव्य होंगे। संदीप छाबड़ा, पंकज मल्होत्र, वरिंदर गुलाटी के संयोजक्तव में विभिन्न व्यवस्था कमेटियों के माध्यम से अनिल सिंघल, अजय अग्रवाल, अशोक कालड़ा, भजन लाल, सुशील सिक्का, नाम नायक दास, विजय नरुला, योगेश जोशी, मुकेश सामा, प्रतीक प्रभाकर, शिवु भंडारी, गुलशन शर्मा, ध्रुव सिंघल, प्रथम गर्ग, पंकज बांसल, दिलीप सचदेवा, पवन गाबा, टिंकू मल्होत्र, मनदीप गाबा, गोल्डी मक्कड़, आशीष बांसल, भरत भंडारी, वैभव मल्होत्र, पूजा मल्होत्र, वंशिका मल्होत्र, संचित, सतपाल, एस.के.राजन, मनू मल्होत्र, रविंदर, अविनाश गुप्ता, बोबी वर्मा, रोहित बिंद्रा, रोहित, गोपाल झा, सुरजीत कुमार, सिद्धार्थ जोशी, नरहरि दास, तरुण सूद इत्यादि सदस्यों को सेवा वितरण की गई। कुल मिला कर यह स्थान भक्तों का केंद्र बना रहा। 

भक्त गायक नरेंद्र चंचल 12 सितम्बर को लुधियाना आएंगे

 5 शक्तिपीठों से मां की पवित्र ज्योति लाई जाएगी
लुधियाना: 5 सितम्बर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
फ़िल्मी दुनिया में जाकर भी माँ के गुणगान को हमेशां अपने साथ रखने वाले भक्त गायक नरेंद्र चंचल 12 सितम्बर को लुधियाना आएंगे।  यह आयोजन उपकार नगर में होगा। सेवादार यूथ क्लब की ओर से मां भगवती की दूसरी विशाल चौंकी 12 सितंबर को उपकार नगर में धूमधाम से करवाई जा रही है। क्लब के सदस्यों की ओर से चौंकी की तैयारियां जोरों से की जा रही है। क्लब के सदस्यों की ओर से महानगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों को चौंकी का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को भाजपा नेता विपिन सूद काका तथा केवल छाबड़ा को चौंकी का निमंत्रण दिया गया। अन्य लोगों तक भी निमंत्रण पहुंचाए जा रहे हैं। 
इसी दौरान क्लब के सेवक गोबिंदा मलिक व विशाल थापर ने बताया कि चौंकी में प्रसिद्ध धार्मिक गायक नरिन्द्र चंचल एवं शिव भारद्वाज मां भगवती का गुणगान करेंगे। चौंकी में 5 शक्तिपीठों से मां की पवित्र ज्योति लाई जाएगी, जिसकी शोभायात्र 11 सितंबर को निकाली जाएगी। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शर्मा मिंटू, पूर्व पार्षद सतीश नागर, निशांत सूद मन्नू, योगेश चुघ, राजिंदर थापर, कुलभूषण मलिक, भरत मलिक, राहुल नारंग, राजू थापर, कुणाल नारंग, सतपाल सागर, राजू साहनी, तरुष गुप्ता, चंदन नारंग, नवीन, पंकज, सुनील महाजन, केशव गुप्ता, मिंटू शर्मा, मनिंदर चोपड़ा, मुकेश मदान, चिंटू शास्त्री, नितिन सचदेवा, हरीश अरोड़ा, अतिव थापर, अमरनाथ, रोहित नारंग, प्रिंस चौधरी, अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।