विशेष आयोजन श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से कृपाल नगर में
11 हजार बच्चों की तरफ से होगा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
सनातन धर्म के अनुयायी प्रतिष्ठित मूर्तियो का ही करें पूजन : प्रवीण डंग
लुधियाना: 8 मार्च 2015: (आराधना टाईम्ज़ ब्यूरो):
धर्म कर्म के क्षेत्र में बहुत ही लगन और मेहनत से सक्रिय डंग और उनकी टीम और नए फैसले किये हैं। श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से जमीनी स्तर पर धर्म प्रचारक तैयार करने के कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृपाल नगर में 11 हजार बच्चों की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को पंजाब भर से पधारे सनातन धर्म से संबधित संत समाज के सानिध्य में आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कृपाल नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। सडक़ों पर सनातन धर्म के देवी देवताओं की बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता प्रगट करते प्रस्ताव पारित करके न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ मंदिरों की मान मर्यादा कायम रखने के प्रयासों को जारी रखते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों के भीतर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्तियों का ही पूजन व सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे धर्म की मर्यादा के विपरित ऐसा कोई काम न करें जिसका लाभ फिल्म निर्माण करने वाले हिन्दू विरोधी लोग सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाने के तौर प्रयोग करके उठा सकें। इस कार्य के लिए सामूहिक श्री हनमुान चालीसा के माध्यम से युवा व नन्हें प्रचारकों की फौज तैयार की जाएगी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर कृपाल नगर के मुख्य पुजारी पंडित ओम प्रकाश दूबे, पंडित रवि शर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, राजेश शर्मा, विपन शर्मा, गुरमीत सिंह मीता, दीपक मेहरा, राजू वोहरा, विनय कुमार, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, सतनाम वोहरा, रवि सूद, सनम वोबरा, नरेश गुप्ता, अनिल जुनेजा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय सूद, प्रदुमण सैफी, राजन सहगल, राज कुमार सूरी, राजिन्द्र शुक्ला, सुरेश दीक्षित, पल्लू तिवारी, विजय कुमार, मंगा, विनय कुमार, राजू कुमार, रवि कालड़ा, हैप्पी कुमार, मोहित कुमार, शशी कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे। उम्मीद करनी चाहिए कि इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।
धर्म कर्म के क्षेत्र में बहुत ही लगन और मेहनत से सक्रिय डंग और उनकी टीम और नए फैसले किये हैं। श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से जमीनी स्तर पर धर्म प्रचारक तैयार करने के कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृपाल नगर में 11 हजार बच्चों की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को पंजाब भर से पधारे सनातन धर्म से संबधित संत समाज के सानिध्य में आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कृपाल नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। सडक़ों पर सनातन धर्म के देवी देवताओं की बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता प्रगट करते प्रस्ताव पारित करके न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ मंदिरों की मान मर्यादा कायम रखने के प्रयासों को जारी रखते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों के भीतर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्तियों का ही पूजन व सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे धर्म की मर्यादा के विपरित ऐसा कोई काम न करें जिसका लाभ फिल्म निर्माण करने वाले हिन्दू विरोधी लोग सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाने के तौर प्रयोग करके उठा सकें। इस कार्य के लिए सामूहिक श्री हनमुान चालीसा के माध्यम से युवा व नन्हें प्रचारकों की फौज तैयार की जाएगी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर कृपाल नगर के मुख्य पुजारी पंडित ओम प्रकाश दूबे, पंडित रवि शर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, राजेश शर्मा, विपन शर्मा, गुरमीत सिंह मीता, दीपक मेहरा, राजू वोहरा, विनय कुमार, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, सतनाम वोहरा, रवि सूद, सनम वोबरा, नरेश गुप्ता, अनिल जुनेजा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय सूद, प्रदुमण सैफी, राजन सहगल, राज कुमार सूरी, राजिन्द्र शुक्ला, सुरेश दीक्षित, पल्लू तिवारी, विजय कुमार, मंगा, विनय कुमार, राजू कुमार, रवि कालड़ा, हैप्पी कुमार, मोहित कुमार, शशी कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे। उम्मीद करनी चाहिए कि इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।
श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 18 अप्रैल को
No comments:
Post a Comment