Saturday, 24 January 2026

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का विशेष आयोजन

Aneeta Sharma on Friday 23rd January 2026 at 15:56 AM Regarding Basant  Panchami 

वीर हकीकत राय की शहादत को श्रद्धांजलि — अनिता शर्मा  


लुधियाना
: 23 जनवरी 2025: (कार्तिका कल्याणी सिंह//आराधना टाईम्ज़ डेस्क)::

तक्षिला (TAKSHILA) करियर अकादमी, अगापी ग्लोबल में हुआ कार्यक्रम आयोजित जिसमें लोगों को याद दिलाया गया कि आज पैसे के युग में सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा की तरफ न ध्यान दें बल्कि मां सरस्वती को भी यद् रखें तभी मिलेगी असली सफलता। 

नवकिरण महिला कल्याण एसोसिएशन भी इस विशेष आयोजन में शामिल हुई।  इस सुअवसर पर वीर हकीकत राय की शहीदी को भी याद किया गया।  धर्म के लिए दिए गए इस बलिदान को याद कृते हुए कहा गया कि इस बलिदान को याद रखने की आवश्यकता बहुत अधिक है। 

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नवकिरण महिला कल्याण एसोसिएशन की ओर से टाकशिला (TAKSHILA) करियर अकादमी, अगापी ग्लोबल में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पारंपरिक सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाज सेविका एवं सार्वजनिक जीवन से जुड़ी शख्सियत आर्किटेक्ट अनिता शर्मा ने किया। इस अवसर पर धर्म और सत्य की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर हकीकत राय की शहादत को भी गहरे सम्मान और श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिता शर्मा ने कहा,“बसंत पंचमी ज्ञान, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। यह पर्व समाज में नए विचारों, उत्साह और खुशियों के रंग भरने का संदेश देता है।”

उन्होंने युवाओं और महिलाओं से शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों से जुड़े रहने का आह्वान भी किया।

इस कार्यक्रम में संस्था की सदस्य शोभिता, मनजीत, अमन सहित अन्य सहयोगियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं प्रेषित की गईं।

No comments:

Post a Comment