Wednesday 3 February 2021

मोहाली के भिंडर परिवार की तरफ से जारी हैं जनसेवा के सफल प्रयास

  ज़रूरतमंद लोगों के काम आना ही उनके लिए भगवत पूजा 


जालंधर: 2 फरवरी 2021: (राजपाल कौर//आराधना टाईम्ज़)::

नामधारी सदगुरु ठाकुर दलीप सिंह 
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी ज़रूरत बता सकते। अंदर ही अंदर घुटते हुए उनका जीवन कितना कठिन बन जाता है इसका अनुमान लगाना मुश्किल नहीं चाहिए। मजबूरियों से भरा जीवन जी रहे ऐसे परिवारों  और सहायता करना ही भिंडर परिवार का  मकसद है।  सरबजीत सिंह भिंडर का यह परिवार मोहाली में रहता है लेकिन इसके  दायरा दूर दूर तक फैला हुआ है। इसकी प्रेरणा शक्ति के संबंध  उन्होंने बताया कि यह सब उनके सदगुरु ठाकुर दलीप सिंह जी की कृपा है। इस परिवार ने इसी प्रेरणा और शक्ति के सहारे न जाने कितने  लोगों को सर छुपाने की छत देने के लिए रहने लायक मकान बना कर दिए। जिन मकानों युवा  लेकिन पाखाने इत्यादि का  उन्हें घर  दीवारी के अंदर ही पखाने बना कर दिए। जिन राशन की ज़रूरत थी उन्हें नियमित राशन का  प्रबंध  करके दिया। जिन  बच्चों के कालेजों की फीसें देने की क्षमता नहीं थी उन्हें फीसों  दिए। भिंडर परिवार का  कहना है उनके लिए  और यही कारसेवा है। 

शिक्षण के संस्थान खोल कर वहां पढ़ीलिखी युवा लड़कियों को अध्यापन का काम दिया तांकि उन्हें रोज़गार मिल सके। इस तरह दीप से दीप जलाते हुए समाज को आत्मनिर्भर बनाने का एक मिशन शुरू किया जो अब तक जारी है।  वह इसकी सफलता के लिया  काम करते जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो आत्म निर्भर भारत का नारा कोरोना काल में दिया लेकिन नामधारी सम्प्रदाय के लोग इसे बहुत पहले से लागू करते आ  आ रहे हैं। भिंडर परिवार ने नामधारी मिशन को लागू करते हुए लोगों के कारोबार शुरू करने और उन्हें चलाने के लिए  सरगर्मी दिखाई। 

बहुत से घरों में गरीबी का अँधेरा था और   मजबूरी का दर्द भी था।  गम के इस अँधेरे को चीरा नामधारी सम्प्रदाय से जुड़े हुए भिंडर परिवार की सहायता और हमदर्दी की किरणों ने।  जिस घर में ऐसी मजबूरी होती है उस घर को ही पता होता है इसका दंश। बड़ी बड़ी इमारतों पर संगमरमर और सोना लगवाने की बजाये इन परिवारों अपने पांवों पर खड़ा करने में सहयोग देना भी भक्ति और सेवा से कम नहीं। इस तरह नामधारी सम्प्रदाय के लोग एक ऐसे समाज का निर्माण करने में लगे हैं जो पूरी तरह आत्मनिर्भर हो, खुशहाल  हो, समृद्ध हो, सम्पन्न हो। एक ऐसा समाज जिसमें मजबूरियां न हों। 

प्रिंसिपल राजपाल कौर 
इस मकसद के लिए नामधारी सक्रिय भी हैं। इनका एक नेटवर्क भी काफी मज़बूत है। तकरीबन हर पिछड़े हुए इलाके की इनको पहचान है। मोहाली/खरड़/रोपड़ और मोरिंडा में भी इस मकसद टीमें जुटी हुई हैं। मिशन  बहुत बड़ा है लेकिन ज़रूरत जितना फंड  कहां? आसपास के कई गांवों-चुन्नी, मछली, लांडरां, देसू माजरा इत्यादि में भी इसी तरह की बहुत से काम किए। उनके इन कार्यों में नामधारी तेजिंदर सिंह,, बलविंदर सिंह सोनू, दलजीत सिंह, गोबिंद सिंह, और नामधारी संगत के अन्य लोग भी शामिल रहे। इस तरह जनसेवा का यह काफिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे भगवान का चमत्कार ही कहा जा सकता है।  भगवत कृपा से ही चल रहा है जनसेवा का यह अभियान।   

गौरतलब है कि नामधारी सम्प्रदाय ने भिंडर परिवार की तरह ऐसे बहुत से लोग तैयार किये हैं जो हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान  रखते हैं। हर किसी की मजबूरी को समझना और सही वक़्त पर सहायता करना ये लोग कभी नहीं भूलते और इस मदद को कभी जतलाते भी नहीं। बिना पूछे किसी का दुःख जान लेना और बिना शोर मचाए दुःख दूर कर देना इन नामधारियों का एक ऐसा ख़ास अंदाज़ जो दिव्य कृपा के बिना सम्भव ही नहीं होता। 

अगर आप भी इस मिशन में सहयोग देना चाहते हैं तो इसी रिपोर्ट के  में दिए कुमेंट बॉक्स में अपना नाम, पता और मोबाईल नंबर लिख सकते हैं। 

(रिपोर्ट का सम्पादन और डेस्क इनपुट-कार्तिका सिंह)

No comments:

Post a Comment